
छुरा (गंगा प्रकाश) :- आज 17 सितंबर को पूरे अंचल में विश्वकर्मा जयंती क्षेत्रवासी बड़े ही धूमधाम से मनाएंगे । इसी कड़ी में विश्वकर्मा राजमिस्त्री कल्याण संघ छुरा के तत्वावधान में 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाया जॉयेगा वही रात्रि कालीन में जसगीत गायक दुकालू यादव का कार्यक्रम भी कराया जा रहा है। जो कि रात्रि 8 बजे से आयोजित होगी । इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समिति के सरंक्षक अशोक दीक्षित( मक्खू महराज), अध्यक्ष हरि राम सिन्हा, सचिव महेश नायक, गैन्दू यादव, चमन साहू , लतेल साहू , मजनू सिन्हा, राम जी पटेल आदि ने अपील किये हैं ।