मुंबई के बहुचर्चित मीठी रिवर स्कैम की जांच अब और गहरी होती जा रही है। इस घोटाले में बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया का नाम सामने आने के बाद वे सोमवार सुबह आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर में पेश हुए। सूत्रों की मानें तो मोरिया सुबह करीब 11 बजे जांच अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे। ईओडब्ल्यू के सूत्रों के मुताबिक जांचकर्ताओं को उनके, उनके भाई और मुख्य आरोपी केतन कदम के बीच कई बार फोन पर बातचीत का पता चलने के बाद डिनो मोरिया को तलब किया गया। फिलहाल इन बातचीत की प्रकृति और संदर्भ की जांच की जा रही है।
सामने आए नए खुलासे
बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू की जांच में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ताजा अपडेट में यह बात सामने आई है कि डिनो मोरिया, उनके भाई और इस घोटाले के मुख्य आरोपी केतन कदम के बीच कई बार बातचीत हुई है। इन कॉल की रिकॉर्डिंग और डेटा अब जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। बता दें कि डिनो मोरिया को आखिरी बार ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर स्टारर वेब सीरीज द रॉयल में देखा गया था। यह सीरीज इसी महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।
क्या है मीठी नदी घोटाला?
यह घोटाला मीठी नदी की सफाई में मुंबई नगर निगम द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। आरोप है कि इन मशीनों को कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से ऊंचे दामों पर किराए पर लिया गया था और इसमें भारी वित्तीय अनियमितता की गई थी। केतन कदम और जय जोशी इस मामले में मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं। इन दोनों पर मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों और बीएमसी के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप है। कथित तौर पर मीठी नदी के कथित डिसिल्टिंग घोटाले में नगर निगम को 65.54 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।