IND vs ENG: कितने बजे शुरू होंगे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के मैच, नोट कर लीजिए सही टाइम

भारतीय टीम की अब इंग्लैंड सीरीज की तैयारी शुरू हो चुकी है। पांच मैचों की सीरीज का शेड्यूल तो काफी पहले ही जारी कर दिया गया था, लेकिन अब बीसीसीआई की ओर से टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है, वहीं ऋषभ पंत उपकप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। सीरीज अब ज्यादा दूर नहीं है, ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के मैच कितने बजे से शुरू होंगे, ताकि आपसे मैच छूट ना जाए। इसे आप अभी से नोट कर लीजिए।

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का पहला मैच 20 जून से, साढ़े तीन बजे शुरू होगा मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा। इससे पहले दो चार दिन के भी मैच होंगे, लेकिन इसमें कई खिलाड़ी नहीं भी खेल रहे हैं। इसलिए सारा ​फोकस पांच मैचों की सीरीज पर होगा। ये मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। जिसका अपना ही एक अलग इतिहास है। इस अगर मैच शुरू होने की बात की जाए तो मुकाबला भारत में दिन में साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। हालांकि टॉस तो पहले ही दिन होगा, बाकी  चार दिन सीधे साढ़े तीन बजे से मैच शुरू हो जाएगा। अगर बारिश ना हुई तो यही टाइम है, लेकिन अगर बारिश आती है और मैच में खलल पड़ता है तो ओवर पूरे कराने के लिए दिन में मैच पहले भी शुरू कराया जा सकता है, हालांकि अभी तो शेड्यूल है, उसके बारे में आपको हमने जानकारी दे दी है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगा। यानी सीरीज अगस्त तक जाएगी, जो कि काफी लंबा वक्त है, लेकिन अच्छी बात ये है कि सारे मैच एक ही वक्त पर शुरू होंगे, इसमें कोई भी अंतर नहीं है। अगर पूरे दिन ठीक से मैच हुआ तो शाम को करीब साढ़े दस से 11 बजे के आसपास दिन का खेल खत्म हो जाएगा। भारत और इंग्लैंड के लिए सीरीज इसलिए अहम है, क्योंकि ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र की पहली सीरीज होगी।

शुभमन गिल और टीम इंडिया की होगी कड़ी परीक्षा

भारतीय टीम और खास तौर पर शुभमन गिल के लिए ये आसान चुनौती नहीं होने वाली। शुभमन गिल भले ही टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कुछ मैचों में कप्तानी कर चुके हों, लेकिन टेस्ट में वे पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरहाजिरी में भारतीय बल्लेबाजी उतनी मजबूत नजर नहीं आ रही है। ऐसे में देखना होगा​ कि इंग्लैंड की पिचों पर भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है। टीम काफी युवा है और इंग्लैंड की टीम अपने घर पर और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। ऐसे में ​मुकाबले काफी दिलचस्प होंगे, इसकी भी पूरी संभावना है।

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *