
नई दिल्ली – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देश के भीतर बैठे पाकिस्तानी जासूसों पर सिलसिलेवार कार्रवाई की जा रही है। बीते दिनों राजस्थान के जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शकूर नाम के एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। शकूर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ संबंधों का आरोप है।
अयोध्या में ऐतिहासिक घड़ी : राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की भव्य तैयारी, यहां जानिए पूरा Timeline
दानिश के संपर्क में था
शकूर की गिरफ्तारी के बाद उससे की गई गहन पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। उसने बताया है कि वह लगातार दानिश के टच में था। ISI के लोगों से बातचीत करता था। पाकिस्तान में कई नंबरों से लगातार इसकी व्हाट्सएप कॉल के ज़रिए बातचीत हो रही थी।
बिना बताए पाकिस्तान गया
शकूर सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा है, जो कुछ समय पहले पाकिस्तान गया था। इसके बाद उसे शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था। शकूर मंगलियों की ढाणी, बड़ोडा गांव के पास का रहने वाला है। शकूर सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद विभाग को बिना जानकारी दिए पाकिस्तान गया था।
जिला रोजगार कार्यालय में था कार्यरत
शकूर खान जिला रोजगार कार्यालय में बाबू के तौर पर कार्य कर रहा था। शकूर पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद का साल 2008 में निजी सचिव के तौर पर भी काम कर चुका है, जब वो पोकरण विधायक थे। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।
कौन है दानिश?
पाकिस्तान हाई कमिशन में काम करने वाला वही अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश है, जिसे भारत सरकार ने 13 मई को परसोना नॉन ग्राटा डेक्लेयर करते हुए देश छोड़ने का आदेश दिया था। दानिश को लेकर बाद में खुलासा हुआ कि वह ISI एजेंट था। दानिश इस्लामाबाद में ISI में पोस्टेड था। इस्लामाबाद से ही दानिश का पासपोर्ट जारी हुआ था। भारत के लिए दानिश का वीजा 21 जनवरी 2022 को जारी किया गया था।
CG – विधायक के काफिले का वाहन पलटा, खेत में गिरी कार में चालक की दर्दनाक मौत
ज्योति मल्होत्रा भी थी दानिश के संपर्क में
इसके पहले पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने भी अपने कबूलनामे में बताया था कि वह पाकिस्तान हाई कमीशन के अफसर दानिश के लगातार संपर्क में थी। पूछताछ में ज्योति मल्होत्रा ने बताया था कि वह साल 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी, जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। दानिश का मोबाइल नंबर लेने के बाद उससे बात करने लगी थी।