
सुकमा – सुकमा में हुए IED विस्फोट में बहादुर अफसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपूंजे वीरगति को प्राप्त हो गए। शहीद अफसर का पार्थिव शरीर रायपुर एयरपोर्ट पहुंच। एयरपोर्ट पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। सभी ने नम आंखों से वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
CG – शिविर में नशे में धुत पंचायत सचिव ने मचाया बवाल, कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी
ASP आकाश राव गिरिपूंजे के परिवारजन भी एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। जैसे ही पार्थिव शरीर एयरपोर्ट पर पहुंचा उसे पूरे राजकीय सम्मान के साथ मेकाहारा अस्पताल ले जाया जा रह है जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Sukma Naxal Attack – ASP आकाश गिरिपुंजे के पहुंचने के पहले एम्बुश लगा रखे थे नक्सली
राजकीय सम्मान के साथ शहीद अफसर का अंतिम संस्कार कल 10 जून को सुबह 9 बजे महादेव घाट में किया जाएगा। इस दौरान पुलिस विभाग, प्रशासन और आम नागरिक उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचेंगे।