नई दिल्ली:दिल्ली के द्वारका से इस समय बड़ी खबर सामने आई है. द्वारका के एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है जिसके अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की भी आशंका है. दिल्ली फायर सर्विसेज के अनुसार द्वारका इलाके के सेक्टर 13 के सबद अपार्टमेंट की छठी और सांतवीं फ्लोर पर यह आग लगी है और इसमें ही 2-3 लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना के चश्मदीदों की माने तो आग लगने के बाद जान बचाने के लिए तीन लोग अपार्टमेंट से कूद भी गए. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है.
छत्तीसगढ़: थकान से पटरियों पर सोए मजदूर, ट्रेन की चपेट में आकर दो की दर्दनाक मौत
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सुबह करीब 10 बजे एक कॉलर ने दिल्ली फायर सर्विस को फोन कर एमआरवी स्कूल के पास आवासीय अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना दी. मौके पर दमकल विभाग ने दमकल की 8 गाड़ियों को भी रेसक्यू के काम पर लगा दिया गया है. दमकल विभाग ने जलती अमार्टमेंट के पास स्काई लिफ्ट को भी लगाया है ताकि अगर लोग फंसे हो तो उन्हें निकाल लिया जाए.
There is no ads to display, Please add some



