CG Corona Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा गया है। कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज प्रदेश में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
अधेड़ की चाकू मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी, मौके पर पहुंची एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम
नए संक्रमित मरीज बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग जिलों से सामने आए हैं। बिलासपुर में 2, रायपुर में 2 और दुर्ग में भी 2 मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 50 में से 40 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 9 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 1 मरीज को आईसीयू में रखा गया है।
उप मुख्यमंत्री साव ने सोलर बैटरी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, अचानकमार के 13 गांव होंगे रोशन
अब तक 55 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है और लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जा रही है।
There is no ads to display, Please add some


