क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गिनती दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर्स में होती है। उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। मैदान पर उनकी मौजूदगी ही फैंस में एक अलग उत्साह जगाती है। उन्होंने साल 2022 से सऊदी प्रो लीग में अल-नासर क्लब के साथ करार किया था। उनका अनुबंध जून 2025 में समाप्त होने वाला था। अब उन्होंने अल-नासर क्लब के साथ नया करार किया है। इसी के साथ उनके यूरोपियन फुटबॉल में वापसी करने वाली सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है।
CG News – मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, पत्र जारी कर दी धमकी
रोनाल्डो ने शेयर की जानकारी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि एक नया अध्याय शुरू हुआ। वही जुनून, वही सपना। आइए मिलकर इतिहास बनाएं। वहीं अल-नासर क्लब की तरफ से बताया गया है कि रोनाल्डो का करार अब 2027 तक बढ़ा दिया गया है।
CG – 16 वर्षीय लड़की की बेरहमी से हत्या, खेत में खून से लथपथ मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर हुई पैसों की बरसात
टॉस्क स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अल-नासर के अनुबंध के बाद रोनाल्डो को हर साल 178 मिलियन पाउंड (लगभग 2000 करोड़ रुपए हर साल) मिलेंगे। इसके अलावा उन्हें दूसरे भत्ते भी दिए जाएंगे। इसके अलावा अगर अल-नासर खिताब जीतती है, तो उन्हें 8 मिलियन अलग से दिए जाएंगे। वहीं 24.5 मिलियन उन्हें साइनिंग अमाउंट मिलेगा। इसके अलावा अस-नासर क्लब उनके लिए 4 मिलियन के निजी जेट का खर्च भी उठाएगा।
रोनाल्डो ने किया दमदार प्रदर्शन
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अल-नासर क्लब के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और वह क्लब के लिए टॉप स्कोरर भी रहे। उन्होंने कुल 25 गोल किए। लेकिन टीम सऊदी प्रो लीग का खिताब नहीं जीत पाई। रोनाल्डो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में पुर्तगाल को UEFA नेशंन लीग का खिताब जिताया है। वह पांच बार चैंपियंस लीग का खिताब जीत चुके हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि वह अगले साल पुर्तगाल के लिए विश्व कप में खेल सकते हैं।
युवा प्लेयर्स को मिलेगा बढ़ावा
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सऊदी प्रो लीग में खेलने की वजह से पूरी दुनिया की नजर इस लीग पर गई। उनके होने से युवा प्लेयर्स को प्रोत्साहन मिला और फुटबॉल में करियर बनाने की उम्मीदें भी जगीं। उनकी वजह से युवा प्लेयर्स को लिए फुटबॉल में नए दरवाजे खुले।
There is no ads to display, Please add some


