एक ही दिन में पचपेड़ी थाना के दो जगह अलग-अलग मामलों में मिला दो मृत व्यक्ति की लाश।
जितेन्द्र लहरे
मस्तुरी (गंगा प्रकाश)। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोडाडीह के जंगल में चिल्हाटी निवासी शनि केवट की संदिग्ध स्थिति में लाश मिली है। दोपहर जब गांव वाले जंगल के रास्ते से जानवर को चराते हुए जंगल में गए थे तब उन्होंने देखा कि एक मृत व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है नजदीक में जाकर देखा तो ग्राम पंचायत चिल्हाटी के शनि केवट की पहचान हुई, ग्राम वासियों ने तत्काल उसके परिजनों को इसकी सूचना दी सूचना पश्चात परिजन मौके पर पहुंचे और पचपेड़ी पुलिस को जानकारी दिया, मौके पर पचपेड़ी पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। शनि केवट जांजगीर जिला के गांव ग्राम पंचायत भुईगांव के निवासी हैं, विगत कई वर्षों से अपने ससुराल ग्राम पंचायत चिल्हाटी में रहते थे, हत्या की आशंका परिजनों द्वारा जताई जा रही है पुलिस जांच में जुटी है।

आज सुबह-सुबह ही ग्राम पंचायत जोंधरा के समीप ग्राम पंचायत भिलौनी में भी मनवा निवासी ईशवर पटेल पिता मान सिंह ग्राम मनवा निवासी है शनिवार को अपने बहन के यहां गोपालपुर गया था।बहन के घर से लौटते हुऐ जोंधरा से शराब पि कर पैदल घर की ओर मनवा लौट रहा था।नशा ज्यादा हो जाने पर भिलौनी रोड किनारे शाम को सो गया था।नशा मे रोड के निचे गड्ढे में भरे पानी में गिर गया। जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
एक ही दिन में दो दो जगह मौत की खबर होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
There is no ads to display, Please add some




