दुनियाभर में आतंक के पनाहगार के रूप में पहचाना जाने वाली देश पाकिस्तान अब खुद ही सजा भुगत रहा है। पाकिस्तान के विभिन्न प्रांतों में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं और सैनिक व आम लोगों की मौत हो रही है। पाकिस्तान में बैठे आतंकी पाकिस्तानी सेना के जवानों को लगातार मौत के घाट उतार रहे हैं। अब उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी तालिबान के आतंकियों ने पाकिस्तान के अर्धसैनिक बल के तीन जवानों की हत्या कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े आतंकवादियों ने अर्धसैनिक बल के तीन जवानों को कथित तौर पर दो दिनों तक बंधक बना कर रखा था। इसके बाद आतंकियों ने जवानों की हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस की ओर से रविवार को ये जानकारी जारी की गई है। पुलिस ने बताया है कि अर्धसैनिक बल के तीन जवानों के शव पहाड़ी क्षेत्र में पाए गए हैं।
बाबा सिद्दीकी के मोबाइल नंबर से फ्रॉड की थी साजिश, दिल्ली से एक आरोपी गिरफ्तार
कैसे पकड़े गए पाकिस्तानी जवान?
स्थानीय पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस हत्याकांड को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के शहजैब बेटनी ग्रुप के आतंकियों की ओर से अंजाम दिया गया है। आतंकियों ने करीब दो दिन पहले टैंक जिले में एक यात्री वाहन से फ्रंटियर कॉर्प्स के तीन जवानों को अगवा कर लिया था। इसके बाद उनके शव लक्की मरवात जिले के पेज़ू बयाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में पाए गए। मृतकों की पहचान लांस नायक नसीम, लांस नायक मुहम्मद राशिद और सिपाही मुहम्मद शेर के रूप में की गई है।
शनिवार को मारे गए 6 आतंकी
इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत दो अलग-अलग अभियानों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया था। पुलिस के आतंकवाद निरोध विभाग ने बताया था कि डीजी खान जिले में कई घंटे तक हुई मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गए और पांच घायल हो गए हैं। बताया गया है कि आतंकी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और पुलिस चौकियों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। वहीं, लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर बहावलपुर में टीटीपी के एक आतंकवादी को मार गिराया गया।