Brekings: घरघोड़ा में सनसनी – युवक ने साड़ी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा ‘किसी को दोषी न ठहराया जाए’
घरघोड़ा/रायगढ़ (गंगा प्रकाश)। घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 32 वर्षीय युवक ने घर के किचन में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शुभम पंकज पिता शिवचंद पंकज निवासी वार्ड क्रमांक 6 के रूप में हुई है। युवक का शव घर के किचन में लटकता मिला। घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते घर के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई।

घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शुभम अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ किराये के मकान में रह रहा था। रविवार की शाम जब परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे, उसी दौरान शुभम ने मौका पाकर साड़ी का फंदा बनाया और किचन में आत्महत्या कर ली। जब परिजन घर लौटे और यह मंजर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की जानकारी तत्काल घरघोड़ा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। मौके से युवक का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने लिखा –
“मैं शुभम पंकज, पिता शिवचंद पंकज, अपने पूरे होशोहवास में यह कदम उठा रहा हूं। मेरी मौत के लिए किसी को भी दोषी न ठहराया जाए। यह पूरी तरह मेरा स्वयं का निर्णय है और इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी ही होगी।”
मैनपाट में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन, तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ https://gangaprakash.com/bjp-president-jp-naddas-arrival-in-manpat-inaugurated-three-day-training-camp/
मृतक ने की थी लव मैरिज, दो बच्चे भी हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शुभम पंकज ने प्रेम विवाह किया था। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। हालांकि तनाव का असली कारण क्या था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी।
पुलिस जांच जारी, FSL टीम भी करेगी जांच
प्रा. आर. अवध बिहारी विश्वकर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत फांसी के फंदे में दम घुटने से प्रतीत होती है। उन्होंने कहा –
“मौके से एक चिट्ठी बरामद हुई है जिसमें युवक ने स्वयं जिम्मेदारी ली है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। सभी एंगल से जांच की जा रही है।”
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवक ने जिस साड़ी से फंदा लगाया था उसे भी कब्जे में लिया गया है। घर के अन्य कमरों की भी बारीकी से जांच की जा रही है ताकि किसी तरह का कोई संदेह शेष न रहे। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल की जांच करेगी।
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां बेसुध हो गई और बार-बार यही कहती रही – “शुभम, तैं काबर ए कर ले, मोर लइका… तैं तो कहिथस सब ठीक हे…” आसपास की महिलाएं उन्हें संभालने का प्रयास कर रही थीं लेकिन उनका क्रंदन पूरे मोहल्ले में गूंज रहा था। दो छोटे बच्चों का भविष्य अब अधर में लटक गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शुभम मेहनती और जिम्मेदार युवक था। परिवार के पालन-पोषण के लिए ही दिन-रात मेहनत करता था लेकिन पता नहीं उसके दिल में कौन सा दर्द था जो किसी को बता नहीं पाया और यह खौफनाक कदम उठा लिया।
पुलिस का अपील – मानसिक तनाव हो तो करें साझा
घटना के बाद घरघोड़ा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति मानसिक तनाव या अवसाद से जूझ रहा हो तो परिजनों, मित्रों, अथवा मनोवैज्ञानिकों से तत्काल बातचीत करें। आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं होती। जरूरत पड़ने पर पुलिस भी काउंसलिंग और हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराएगी।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सुसाइड नोट की लिखावट, युवक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स और पिछले कुछ दिनों की गतिविधियों की भी जांच की जाएगी ताकि किसी भी तरह की आशंका को सिरे से खारिज किया जा सके।