CG: हिंदू समाज की एकता को लेकर गरियाबंद में बजरंग दल की बड़ी बैठक, प्रखंड कार्यकारिणी में बदलाव, धर्मांतरण और लव जिहाद पर हुंकार
छुरा/गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। हिंदू समाज की एकता को लेकर गरियाबंद जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद में आयोजित हुई। बैठक में सहप्रांत मंदिर अर्चक पुरोहित प्रमुख उत्तम वर्मा, जिलाध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर, जिला संयोजक मोहित साहू, जिला मंत्री निखिल यादव सहित जिले के पांच प्रखंडों और तीन नगरों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक का उद्देश्य संगठन की गतिविधियों की समीक्षा, नई कार्यकारिणी की घोषणा और वर्तमान समय में हिंदू समाज के सामने आ रही चुनौतियों पर रणनीति तय करना था। बैठक के पहले सत्र में सहप्रांत मंदिर अर्चक पुरोहित प्रमुख उत्तम वर्मा ने कहा –
“मंदिर से ही हमारा धर्म और संस्कृति जुड़ी है। यदि मंदिर मजबूत रहेंगे तो हिंदू समाज भी संगठित रहेगा। कार्यकर्ताओं को सप्ताह में एक दिन सत्संग अवश्य करना चाहिए, ताकि सज्जन शक्तियों का निर्माण और संगठन की शक्ति बढ़ती रहे। यह समय हिंदू समाज के जागरण का है, हमें सजग रहना होगा।”
इसके बाद जिलाध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का उद्देश्य न केवल धार्मिक जागरण है, बल्कि सामाजिक समरसता और सुरक्षा भी है। उन्होंने धर्मांतरण, लव जिहाद और गौ तस्करी को जिले की बड़ी चुनौतियां बताते हुए कहा –
“इन समस्याओं के खिलाफ हर कार्यकर्ता को जागरूक रहना होगा। लव जिहाद के नाम पर हमारी बेटियों को फंसाने का षड्यंत्र चल रहा है। धर्मांतरण के लिए विदेशी फंडिंग हो रही है। गौ माता के प्रति भी अपराध बढ़ रहे हैं। संगठन के कार्यकर्ता ही इन सबका समाधान करेंगे। हमें मजबूती से खड़ा रहना होगा।”
बैठक में सभी प्रखंडों के कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्रों में हुए धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी दी और स्थानीय स्तर की समस्याओं से अवगत कराया। जिला संयोजक मोहित साहू ने आगामी महीनों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की, जिसमें मंदिरों की साफ-सफाई, गौ रक्षा अभियान, लव जिहाद विरोध जागरूकता सभा, सत्संग, हिंदू नववर्ष, श्रीराम मंदिर दर्शन यात्रा और रक्षाबंधन मिलन प्रमुख हैं।
प्रखंड कार्यकारिणी में बदलाव, नए चेहरों को जिम्मेदारी
बैठक के दूसरे सत्र में प्रखंड कार्यकारिणी में फेरबदल किया गया। जिला मंत्री निखिल यादव ने छुरा प्रखंड के नये दायित्वों की घोषणा की:
- प्रखंड अध्यक्ष: भोलाप्रसाद पाण्डेय
- उपाध्यक्ष: पोषण सिन्हा
- मंत्री: बेदराम निर्मलकर
- सह मंत्री: शुभम निषाद, कमल मानिकपुरी
- संयोजक बजरंग दल: सारांश कंवर
- सह संयोजक: अनुज नायक
- सत्संग प्रमुख: रजत ध्रुव
- सुरक्षा प्रमुख: मुकेश यादव
- गौ रक्षा प्रमुख: पोखराज यादव
- साप्ताहिक मिलन प्रमुख: द्रौपत नेताम
- छुरा नगर संयोजक: सुजल कुमार यादव

जिले की कार्यकारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिले के दो उपाध्यक्ष पूर्ववत बने रहेंगे – देवभोग से सुभाष दौरा और राजिम से प्रीति पांडे।
संगठन विस्तार पर जोर, युवाओं में जोश
बैठक के समापन पर जिलाध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर ने कहा –
- “नई जिम्मेदारी मिलने पर कार्यकर्ता केवल सम्मानित महसूस न करें, बल्कि अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए दृढ़ निश्चय भी करें। हिंदू समाज की रक्षा और विकास के लिए हमें एकजुट रहना होगा।
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। कई युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें बजरंग दल से जुड़कर हिंदू समाज के लिए काम करने का अवसर मिल रहा है। सहप्रांत प्रमुख उत्तम वर्मा ने सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “धर्म, समाज और संस्कृति की रक्षा ही सबसे बड़ा पुण्य है, यही मानव जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।”
CG Liquor Scam : EOW ने 28 आबकारी अधिकारियों पर कसा शिकंजा, 2300 पन्नों का चालान कोर्ट में पेश https://gangaprakash.com/cg-liquor-scam-eow-presented-a-tightening-screws-on-28-excise-officers-in-2300-page-invoices-in-court/
बजरंग दल का संदेश – धर्म जागरण और समाज सेवा साथ-साथ
बैठक के दौरान कई कार्यकर्ताओं ने गौ रक्षा के लिए ठोस व्यवस्था, धर्मांतरण रोकने हेतु कानूनी कार्रवाई और मंदिरों की सुरक्षा पर सुझाव दिए। संगठन ने इन प्रस्तावों पर जल्द निर्णय लेकर व्यापक कार्ययोजना बनाने का आश्वासन दिया।
बैठक के समापन में पूरे परिसर में ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ के जयघोष गूंजे। कार्यकर्ता यह संकल्प लेकर लौटे कि आने वाले दिनों में वे अपने-अपने गांव, कस्बे और नगरों में हिंदू समाज को संगठित करने, गौ माता की रक्षा करने, धर्मांतरण रोकने और हिंदू संस्कृति के प्रचार-प्रसार में जुट जाएंगे।

There is no ads to display, Please add some



