भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश की बढ़ती करीबीयों को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। CDS अनिल चौहान ने मंगलवार को कहा है कि इन देशों का अपने हितों को लेकर एक-दूसरे के प्रति झुकाव से भारत की स्थिरता और सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने इस बारे में और क्या कुछ कहा है।
गुरु पूर्णिमा के दिन न करें ये 3 गलतियां, रुठकर चली जाएंगी मां लक्ष्मी
पहली बार दो परमाणु संपन्न देशों में संघर्ष- CDS
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को एक थिंक टैंक को संबोधित करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 से 10 मई के बीच हुए सैन्य संघर्ष का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि शायद यह पहली बार हुआ है जब दो परमाणु हथियार से संपन्न देश सीधे तौर पर संघर्ष में शामिल हुए हैं।
CG News – पानी की धारा चढ़ाई की ओर बहते देखकर केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान हुए हैरान
चीन-पाकिस्तान पर क्या बोले CDS?
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान और चीन के गठजोड़ और भारत के प्रति उनके समान हित का भी जिक्र किया। सीडीएस चौहान ने कहा कि पाकिस्तान ने बीते 5 साल में अपने 70 से 80 फीसदी हथियार और उपकरणों को चीन से ही हासिल किया है। चीन की सैन्य कंपनियों की पाकिस्तान में वाणिज्यिक देनदारियां भी हैं।
CDS ने भारत के लिए क्या खतरा बताया?
सीडीएस अनिल चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि हिंद महासागर क्षेत्र के देशों में आर्थिक संकट ने ‘बाहरी शक्तियों’ को अपना प्रभाव बढ़ाने का मौका दे दिया है। इस कारण भारत के लिए कमजोरियां पैदा हो सकती हैं। सीडीएस ने आगे कहा- ‘‘चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हितों में संभावित समानता है और इसका भारत की स्थिरता एवं सुरक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है।’’
There is no ads to display, Please add some


