गरियाबंद को मिला पशुधन का वरदान – 25 लाख की लागत से बने जिला पशु चिकित्सालय भवन का भव्य लोकार्पण
गौसेवा सबसे बड़ा पुण्य, पशुधन सुरक्षा हमारी प्राथमिकता : विधायक रोहित साहू
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिले के पशुपालकों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब ग्राम केशोडार में 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित जिला पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण किया गया। इस भव्य समारोह में राजिम विधायक श्री रोहित साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बिन्द्रानवागढ़ विधायक श्री जनक राम ध्रुव ने की। सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों, पशुपालकों और जनप्रतिनिधियों ने इस नई सुविधा का स्वागत तालियों और जयघोष के साथ किया।

“गौमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास” – भावुक हुए विधायक साहू
विधायक श्री रोहित साहू ने अपने संबोधन में कहा, – “गौवंश हमारे लिए केवल जानवर नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा हैं। प्राचीनकाल से ही यह हमारी आजीविका और ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार रहे हैं। गौसेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य है क्योंकि गौमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है और उनकी सेवा से 33 कोटि देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार में भी गौपालन किया जाता है, जिससे उन्हें इस कार्य का महत्व व्यक्तिगत रूप से ज्ञात है। उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया कि वे पशुधन की सुरक्षा, खानपान और चिकित्सा पर विशेष ध्यान दें, ताकि दूध उत्पादन और कृषि कार्य में निरंतरता बनी रहे।
सरकार का फोकस – डेयरी किसानों की आय में वृद्धि
विधायक साहू ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार डेयरी क्षेत्र से जुड़े किसानों की आय बढ़ाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। पशु चिकित्सालय भवन के निर्माण से अब पशुपालकों को इलाज, बीमारियों के उपचार, टीकाकरण और अन्य सुविधाएं जिले में ही मिल सकेंगी। पहले पशुपालकों को इलाज के लिए रायपुर या महासमुंद की ओर भागना पड़ता था, जिससे आर्थिक बोझ के साथ समय की भी बर्बादी होती थी।
विधायक जनक ध्रुव का संबोधन – “पशु भी परिवार का सदस्य”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक राम ध्रुव ने कहा, – “यहां सर्वसुविधायुक्त पशु चिकित्सालय का निर्माण होना क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अब पशुओं के उपचार सहज और सुलभ होंगे। पशु हमारे परिवार का हिस्सा होते हैं, उनकी सेवा करना भी उतना ही जरूरी है जितना अपने परिवारजनों की।” उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस सुविधा के लिए बधाई दी।
उपसंचालक डॉ. ओपी तिवारी ने रखी विभाग की मांगें
कार्यक्रम के प्रारंभ में उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. ओपी तिवारी ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने पशुपालन के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों और संसाधनों की कमी से विधायकों को अवगत कराया। उन्होंने मांग की कि ग्रामीण पशु चिकित्सालयों में स्टॉफ और दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जाए, ताकि ग्राम पंचायत स्तर तक इलाज की सुविधा मजबूत हो सके।
अतिथियों का जोशीला स्वागत, नवनिर्मित भवन का अवलोकन
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया और आधुनिक उपकरणों, दवा भंडार कक्ष, आपातकालीन उपचार कक्ष आदि को देखकर प्रसन्नता जताई। पशुपालकों ने भी कहा कि यह भवन उनके लिए किसी ‘आशीर्वाद’ से कम नहीं है।
विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, जनपद अध्यक्ष सोहन ध्रुव, जनपद उपाध्यक्ष लेखराम साहू, कृषि सभापति मुकेश सूर्यवंशी, जनपद सदस्य हेमा मिरी, सरपंच नगीता दीवान, वरिष्ठ नागरिक अनिल चंद्राकर, धनराज विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी रहे शामिल
कार्यक्रम में डॉ. सुरेंद्र चंद्राकर, डॉ. चारुमिता चंद्राकर, डॉ. योगेश नायक, डॉ. तामेश कंवर, डॉ. शारदा डहरिया, डॉ. भीष्म साहनी साहू, डॉ. किशोर पटेल, डॉ. दिनेश्वरी मारकंडे, डॉ. आरएन शर्मा, डॉ. वेदप्रकाश सोनवानी समेत विभाग के अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पारस ठाकुर, अनूप भोंसले, पार्षद सूरज सिन्हा, अजय रोहरा, राजू साहू, परमेश्वर सेन भी मंचीय अतिथि रहे।
गरियाबंद को विकास का तोहफा
पशुपालकों का मानना है कि इस पशु चिकित्सालय भवन के शुरू होने से हजारों पशुओं का जीवन सुरक्षित होगा और पशुपालकों को समय पर इलाज मिलने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
“यह भवन विकास की मिसाल बने” – जनता की कामना
ग्रामीणों ने कहा कि पशु चिकित्सालय भवन केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं बल्कि हजारों पशुओं के स्वास्थ्य, किसान की मेहनत और परिवार की खुशहाली से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आशा जताई कि यह भवन पशुधन की रक्षा कर गरियाबंद जिले को राज्य में पशुपालन के आदर्श केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।