CG: महिलाओं को संगठित करने मचेवा में डोर-टू-डोर बैठक, झेरिया यादव समाज की महिला इकाई सक्रिय
महासमुंद (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज, महासमुंद द्वारा महिलाओं को संगठित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दिनांक 12 जुलाई 2025 को ग्राम मचेवा में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य समाज की महिला शक्ति को एकजुट करना, जागरूकता फैलाना और संगठनात्मक मजबूती प्रदान करना था।

बैठक का नेतृत्व जिला महिला प्रभारी श्रीमती सारिका यादव ने किया, जिसमें जिला सह प्रभारी कुमारी यादव, सीता यादव, तुलसी यादव, सेवती यादव, प्रीति यादव, छगनी यादव, राखी यादव एवं बुधवंतिन यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। सभी सदस्यों ने ग्राम की महिलाओं से डोर-टू-डोर संपर्क कर सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।
बैठक में महिला सहभागिता को बढ़ावा देने, समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त करने तथा एक संगठित महिला विंग की स्थापना की दिशा में विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित महिलाओं ने समाज और संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए भविष्य में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प भी लिया।
झेरिया यादव समाज की यह पहल समाज में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। मीडिया से चर्चा के दौरान समाज के प्रदेश महामंत्री सुनील कुमार यादव ने समाज की जागरूकता पर जानकारी साझा किया ।

There is no ads to display, Please add some




