भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। लेकिन उन्होंने कहा है कि वह किसी दूसरी भूमिका में खेल के साथ जुड़ी रहेंगी। कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर अर्जुन होयसला से शादी करने वाली 32 साल की वेदा आखिरी बार 2020 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान देश के लिए खेली थीं।
‘बिग बॉस 19’ में होगा खतरनाक पॉलिटिकल ड्रामा, टीवी से पहले इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे शो
पिछले साल WPL में खेला था मैच
वेदा कृष्णमूर्ति अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रही हैं। उन्होंने पिछले साल वुमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स के लिए खेला था। वह कर्नाटक और रेलवे की कप्तानी कर चुकी हैं। महिला T20I मैचों में किसी गैर-विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा कैच लेने का संयुक्त रिकॉर्ड उनके नाम है। वेदा पहले से ही कमेंट्री कर रही हैं।
वेदा ने माता-पिता और कप्तानों को दिया धन्यवाद
वेदा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि एक छोटे शहर की बड़े सपने रखने वाली लड़की से लेकर गर्व से भारतीय टीम की जर्सी पहनने तक, क्रिकेट ने मुझे जो भी सबक और यादें दी हैं, उनके लिए आभारी हूं। अब खिलाड़ी के तौर पर खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है, लेकिन खेल को नहीं। मेरे माता-पिता और भाई-बहनों, विशेषकर मेरी बहन को मेरी पहली टीम और मेरी ताकत बनने के लिए धन्यवाद। उन्होंने BCCI, केएससीए, रेलवे और केआईओसी, कोचों और कप्तानों को भी धन्यवाद दिया।
PM-VBRY: युवाओं के लिए खुशखबरी! पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वालों को सरकार देगी 15 हजार रुपये
वेदा ने लिखा कि क्रिकेट ने मुझे करियर से कहीं ज्यादा बढ़कर दिया। इसने मुझे अहसास कराया कि मैं कौन हूं। इसने मुझे लड़ना सिखाया, गिरना सिखाया और खुद को कैसे साबित करना है, यह सिखाया। आज मैं इस अध्याय को विराम दे रही हूं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए कुल 1704 रन
वेदा कृष्णमूर्ति ने भारतीय टीम के लिए साल 2011 में वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने 48 वनडे मैचों में कुल 829 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने कुल 76 मुकाबले खेले और 875 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 1704 रन बनाए।