
गुरुचरण सिंह राजपूत
धरमजयगढ़ (गंगा प्रकाश)। समाज सेवा में सदैव अग्रणी श्रध्दा महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मीश्रा के कुशल मार्गदर्शन में और सुचेतना महिला समिति की अध्यक्षा प्रिती सिंग के नेतृत्व में छाल उपक्षेत्र के डोमनारा ग्राम के अचानकपूर बस्ती में सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस सामाजिक उपक्रम में अचानकपूर बस्ती के परीवार को कुकर , राशन सामग्री , फल , बच्चों के लिए बिस्किट, नमकीन दिया गया ।यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया । जिसमे विद्यालय के सभी बच्चे एवं शिक्षक भी उपस्थित थे। बच्चों ने नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किये । बच्चों को उपहार एवं मिठाई लेकर पुरस्कृत किया। बस्ती के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ का पारंपरिक कर्मा नृत्य बड़े शानदार तरीके से प्रस्तुत किया।आज के युग में लुप्त हो रही कला को देखकर उपस्थित सभी को बहुत अच्छा लगा।उन कर्मा कलाकारों का भी नगद राशी (2400/_) देकर सम्मान किया। इस दौरान डोमनारा ग्राम पंचायत सरपंच एवं समिति में महिला का भी सन्मान किया गया।
इस सामाजिक कार्यक्रम में ग्राम एवं बस्ती के बुजुर्ग, महिला, पुरुष , बच्चे ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित थे। सभी को नाश्ता ,फल एवं मिष्ठान वितरित किया।वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रीति सिंग ने अपने अभीभाषण में बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया। एवं ज्यादा से ज्यादा महिला शिक्षित हो इसपर सभी को संबोधित किया। गांव के सरपंच को भी महिलाओं के शिक्षण की तरफ विशेष ध्यान देने के लिए कहा। और बस्ती के लोगों को अधिक से अधिक सहायता करने का आश्वासन दिया।
इस सामाजिक कार्यक्रम में सुनीता राय , लता खांबरा , वैशाली बोबडे, वसुमति लोंगा, रजनी रेवतकर , कविता वेले उपस्थित थे।