“नया सवेरा” अभियान के तहत छुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
छुरा (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नया सवेरा” के अंतर्गत गरियाबंद जिले की छुरा पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। अवैध शराब के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छुरा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि नशे के सौदागरों के लिए अब गरियाबंद में कोई जगह नहीं है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान: गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम तेजा राम जाट (उम्र 30 वर्ष) है, जो मूल रूप से मेड़तासिटी, जिला नागौर, राजस्थान का निवासी है, और वर्तमान में रसेला, थाना छुरा में रह रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री में संलिप्त है।
जप्त सामान: एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन, जिसमें 10 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग ₹2000) भरी हुई थी।
- एक लीटर की खाली किनले पानी की बोतल, जिसे शराब बेचने के लिए उपयोग किया जाता था।
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
छुरा पुलिस की सख्त चेतावनी: पुलिस का कहना है कि “नया सवेरा” अभियान के तहत क्षेत्र में किसी भी प्रकार की नशीली सामग्री की बिक्री, वितरण या सेवन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध शराब बेचने वाले चाहे जितने भी शातिर क्यों न हों, अब कानून की गिरफ्त से बच पाना असंभव होगा।
पुलिस की अपील: थाना छुरा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध शराब निर्माण या बिक्री की सूचना मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। समाज को नशे से मुक्त करने के लिए पुलिस और जनता का सहयोग आवश्यक है।
अभियान रहेगा जारी
“नया सवेरा” अभियान के तहत नशे के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। छुरा पुलिस का यह एक और साहसिक कदम समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।