तिरंगे की शान में गरियाबंद हुआ सराबोर, हर गली-कूचे में गूँजे भारत माता की जय के नारे
कैट जिला अध्यक्ष प्रकाश रोहरा व कोषाध्यक्ष निखिल साहू के नेतृत्व में निकला ‘हर दुकान तिरंगा, हर घर तिरंगा’ अभियान

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। तिरंगे की शान में गरियाबंद हुआ सराबोर,आजादी के अमृत महोत्सव की गूंज इस बार गरियाबंद की गलियों, चौक-चौराहों और बाजारों में जोश, गर्व और देशभक्ति के रंग में बिखरी नजर आई। कैट जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा और जिला कोषाध्यक्ष निखिल साहू ने गुरुवार को ’हर दुकान तिरंगा, हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत नगर में तिरंगे का वितरण कर ऐसा माहौल बनाया, जिसमें हर कोई राष्ट्रीय गौरव की भावना में सराबोर हो उठा।
सुबह से ही टीम बाजार, मोहल्लों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंची। स्कूली बच्चों, राहगीरों, चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों, किराना व सराफा व्यवसायियों, मेडिकल स्टोर्स, मिठाई दुकानों, चाट-गुपचुप ठेलों से लेकर पान-गुमटी संचालकों तक – हर किसी को तिरंगा देकर उससे जुड़ी गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
तिरंगा पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से दमक उठे। उनके हाथों में जैसे ही झंडा पहुंचा, गलियां गूंज उठीं — “भारत माता की जय” “वंदे मातरम”
“यह सिर्फ अभियान नहीं, राष्ट्रीय एकता का उत्सव है” – प्रकाश रोहरा
इस मौके पर प्रकाश चंद रोहरा ने कहा — “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आयोजित यह कार्यक्रम केवल एक अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गर्व और एकजुटता का प्रतीक है। आजादी के अमृत महोत्सव में हर भारतीय का यह सौभाग्य है कि वह अपने घर, दुकान और संस्थान में पूरे सम्मान के साथ तिरंगा फहरा सके।”
उन्होंने व्यापारियों, युवाओं और आम नागरिकों से अपील की कि वे 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों और संस्थानों पर तिरंगा लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
“गांव-गांव तक पहुंचेगा तिरंगे का संदेश” – निखिल साहू
जिला कोषाध्यक्ष निखिल साहू ने बताया — “यह अभियान केवल शहर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गांव-गांव, हर कोने तक पहुंचेगा। हमारा उद्देश्य है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर देश के हर कोने में तिरंगा लहराए और हम सब मिलकर इस महोत्सव को ऐतिहासिक बना दें।”
“तिरंगा हमारी पहचान और बलिदान का प्रतीक” – चेंबर मंत्री
चेंबर मंत्री विनय दासवानी ने कहा — “तिरंगा केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं, यह हमारी पहचान, हमारी एकता और हमारे पूर्वजों के बलिदान की याद है।”
कार्यक्रम के दौरान नगर का मुख्य बाजार, मोहल्ले और गली-कूचे तिरंगों से सज गए। देशभक्ति के इस माहौल में तिरंगे की शान में लोग एकजुट होकर आगे आए।
इस मौके पर कैट जिला कोषाध्यक्ष निखिल साहू, चेंबर मंत्री विनय दासवानी, सागर मयाणी, प्रतीक सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।