राजनांदगांव(गंगा प्रकाश)।-हाल ही में विधायक धर्मजीत सिंह के निष्काशन जकाँछ राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी द्वारा कर दिया गया है उन अजीत जोगी जी की पार्टी को विलय कर खत्म कर देने का आरोप लगा है ऐसे में जकाँछ राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने जकाँछ राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी व प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के फैसले को पार्टी के कार्यकर्ताओं के आत्मसम्मान को ध्यान में रखते हुए पार्टी को बचाने को बहुत ही सकारात्मक कदम बताया है। शमसुल ने कहा धर्मजीत सिंग बहुत ही अच्छे विधायक है पर उनके भाजपा के साथ मिलकर पार्टी को खत्म करने की कोशिश करना सरासर गलत है ,उन्होंने छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ जनता के बारे में न सोचते हुए अपने निजी स्वार्थ के चलते पार्टी को विलय करना चाहा जिससे जोगी कांग्रेस से जुड़े सच्चे कार्यकर्ताओ का अपमान कर उनके मन को चोट पहुंचाई है विधायक दल का नेता होते हुए ऐसा अशोभनीय कार्य वरिष्ठ विधायक को नही करना चाहिए था साथ ही साथ अवसरवादी नेताओं भी शमसुल ने याद दिलाया है कि उनके चुनाव के दौर में अमित जोगी ने किस प्रकार प्रदेश के पदाधिकारियों को जकाँछ प्रत्याशियों के छेत्र में लगा दिया था और खुद भी पूरा जोगी परिवार ने प्रत्याशियों के लिए घर घर जाकर वार्डवासियों से वोट की मांग की थी ,खैर अवसर वादियों को कही सम्मान तो नही मिला है ना मिलेगा, जल्द ही छत्तीसगढ़ की राजनीति में छत्तीसगढ़िया क्रांति जोगी कांग्रेस लाएगी व जीत का परचम लहरायेगी ।
There is no ads to display, Please add some


