“आधुनिक भारत के निर्माता को पूरे श्रद्धा और जोश से किया गया याद”
छुरा (गंगा प्रकाश)। भारत रत्न एवं देश के सर्वश्रेष्ठ नागरिक, आधुनिक भारत के निर्माता और भारत के सातवें प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जी की 81वीं जयंती पर छुरा मंडल कांग्रेस ने सद्भावना दिवस का आयोजन वार्ड मामुली पारा स्थित गुरुघासीदास बाबा मंदिर प्रांगण में बड़े ही भव्य और हर्षोल्लास के साथ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राजीव गाँधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना से हुई। इस दौरान उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया।
युवा प्रधानमंत्री के विचारों को रखा गया सामने
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश शर्मा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में जहां केंद्र और राज्य की “डबल इंजन सरकार” की विफलताओं पर प्रहार किया, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राजीव गाँधी के आदर्शों पर चलने का आह्वान भी किया।
युवा पार्षद हरिश यादव ने अपने उद्बोधन में कहा – “राजीव गाँधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे जिन्होंने सुशासन, तकनीकी क्रांति और महिलाओं को 33% आरक्षण जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए।”
उपाध्यक्ष व आदिवासी नेता नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा – “कम्प्यूटरीकरण और टेक्नोलॉजी युग के वास्तविक निर्माता राजीव गाँधी ही थे। उस समय भाजपाई घोर विरोध करते थे और आज उसी टेक्नोलॉजी पर चलकर डिजिटल इंडिया का ढोल पीट रहे हैं।”
पारदर्शिता और युवाओं को शक्ति देने वाले नेता
वरिष्ठ कांग्रेसी पन्नालाल ध्रुव ने कहा – “राजीव गाँधी महज 40 साल की उम्र में देश के प्रधानमंत्री बने और उन्होंने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने कड़े कानून बनाए। उनका सपना था कि केन्द्र का एक-एक रुपया सीधे गरीब तक पहुंचे।”
मीडिया प्रभारी सलीम मेमन ने कांग्रेस के 70 साल के कामों का ब्योरा रखते हुए कहा – “बड़े-बड़े बांध, राष्ट्रीय राजमार्ग, अस्पताल, उद्योग, फैक्ट्रियां, यूनिवर्सिटी और कॉलेज – इन सबकी नींव कांग्रेस ने रखी। आज भाजपा नेता और प्रधानमंत्री तक उन्हीं संस्थानों से पढ़े हैं, लेकिन श्रेय लेना सीख लिया है।”
कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प
वरिष्ठ नेता समद खान ने नए मंडल सेक्टर अध्यक्षों व पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए कहा कि राजीव गाँधी ने जवाहर नवोदय विद्यालय की शुरुआत की, जो आज ग्रामीण बच्चों के भविष्य को गढ़ रहा है।
महिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष मंजू ध्रुव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा – “मातृ वंदना योजना से सभी बहनों को निरंतर लाभ नहीं मिल रहा है। बिजली बिल आधे करने का दावा महज दिखावा साबित हुआ है। अघोषित बिजली कटौती और खाद-बीज की समस्या से जनता त्रस्त है।”
छुरा मंडल अध्यक्ष महेश्वरी शाह ने राजीव गाँधी को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए उनके ऐतिहासिक कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया और कार्यकर्ताओं से कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने की अपील की।
कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यशपेनद शाह, समीम बाबा (उपाध्यक्ष नगर पंचायत), राजकुमारी सोनी, रामजी कंवर, दीप्ति यादव, पंचराम टंडन, देवसिंह नेताम, शैलेन्द्र दीक्षित, अखिल चौबे, संतन, सुधे ठाकुर, जयराम जगत, दिलीप ठाकुर, पीताम्बर सेवन ध्रुव, ओंकार ठाकुर, गजेन्द्र ठाकुर, सलीक राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि देने का अवसर था बल्कि कांग्रेसियों के लिए यह एकजुटता दिखाने और भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने का मंच भी बन गया।
छुरा की धरती पर गूंजे नारों और भाषणों ने यह साफ कर दिया कि कांग्रेस कार्यकर्ता आज भी राजीव गाँधी के आदर्शों और सपनों को आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध हैं।