छुरा (गंगा प्रकाश)। गणेशोत्सव के शुभ पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से रविवार को छुरा थाना परिसर में गणेश चतुर्थी शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पवन वर्मा ने की। यह बैठक गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा एवं एसडीओपी निशा सिन्हा के दिशा-निर्देश पर बुलाई गई थी।

थाना प्रभारी की अपील
बैठक में थाना प्रभारी पवन वर्मा ने सभी गणेश समितियों, नगर के वरिष्ठजनों और पत्रकारों से कहा— “गणेश चतुर्थी का यह पर्व हमारी आस्था और परंपरा से जुड़ा है। इसे मिलजुलकर, भाईचारे और शांति के साथ मनाना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। किसी भी तरह की अफवाह या अनावश्यक विवाद से बचें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।”
नगर के गणमान्य और समितियों की मौजूदगी
बैठक में नगर की विभिन्न गणेश समितियों के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में पहुंचे। साथ ही नगर के वरिष्ठ नागरिक और पार्षदगण भी उपस्थित रहे।
उपस्थित गणमान्य जनों में प्रमुख रूप से — नथमल शर्मा, यशपेंद्र शाह, समद खान, पंचराम टंडन, रमेश शर्मा, दीनू कोठारी, इस्माइल मेमन, पार्षद देवसिंह नेताम, रामजी दीवान, पार्षद यामीन खान, पार्षद सलीम मेमन, पार्षद बलराज पटेल, मानसिंह निषाद आदि शामिल रहे।
पत्रकार और सामाजिक प्रतिनिधि भी बने साक्षी
स्थानीय पत्रकारों ने भी बैठक में अपनी सक्रिय भागीदारी दी। इनमें प्रकाश कुमार यादव, कुलेश्वर सिन्हा, उज्ज्वल जैन, अनीश सोलंकी, यामिनी चंद्राकर, देवसिंह रात्रे, अविनाश पांडेय, येगेश्वर जांगड़े, पुनीत ठाकुर, भूपेन्द्र सिन्हा आदि मौजूद रहे।
इसके साथ ही समाजसेवी सीतल ध्रुव ने भी गणेशोत्सव को सौहार्दपूर्ण बनाने का संदेश दिया।
छुरा पुलिस रही पूरी टीम के साथ मौजूद
छुरा थाना के समस्त स्टाफ भी इस अवसर पर मौजूद रहा और आयोजन की सुरक्षा एवं सफलता सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।
न्यूज़ का प्रभाव
इस बैठक ने यह स्पष्ट कर दिया कि छुरा नगर में इस बार गणेशोत्सव धूमधाम और शांति से मनाया जाएगा। पुलिस-प्रशासन, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और समितियों की संयुक्त मौजूदगी ने एक मजबूत संदेश दिया कि गणपति बप्पा मोरया का जयकारा भाईचारे की मिसाल बनेगा।