गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)।फिंगेश्वर में अवैध रेत खनन पर गिरी गाज : जिले में अवैध रेत खनन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन माफ़ियाओं को कड़ा संदेश दिया है। कलेक्टर बी.एस. उइके के सख़्त निर्देश पर मंगलवार को खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के बिदोरा सूखा नदी इलाके में दबिश दी। यहां लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिल रही थी।
छापेमारी के दौरान मौके पर ही SANY कंपनी की चेन मशीन (एक्सकेवेटर) बरामद की गई, जो बड़े पैमाने पर अवैध खनन में उपयोग की जा रही थी। टीम ने मशीन को जब्त कर थाना फिंगेश्वर में सुरक्षित रखवा दिया है।

“अवैध खनन बर्दाश्त नहीं” – प्रशासन का अल्टीमेटम
खनिज विभाग के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि जिले में अब अवैध उत्खनन और रेत की काली कमाई पर शिकंजा कसना शुरू हो चुका है। किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
“जो भी व्यक्ति अवैध रेत खनन, भंडारण या परिवहन में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” – खनिज विभाग
अवैध खनन से बिगड़ रहा संतुलन
गौरतलब है कि जिले की नदियों और नालों में लंबे समय से अवैध रेत खनन का खेल चल रहा था। इससे न केवल नदी का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा था, बल्कि सरकारी राजस्व को भी भारी नुकसान पहुँच रहा था। ग्रामीण लगातार इसकी शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।

बड़ी मशीन की जब्ती से खनन माफ़ियाओं में हड़कंप
कार्रवाई में जब्त की गई चेन मशीन की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में खनन माफ़ियाओं में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि खनिज विभाग जल्द ही अन्य संवेदनशील स्थलों पर भी इसी तरह की ताबड़तोड़ कार्रवाई करेगा।
आगे और होगी कार्रवाई
प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि यह सिर्फ शुरुआत है। अब जिले में चल रहे रेत माफ़ियाओं के पूरे नेटवर्क पर नकेल कसने की तैयारी है। आने वाले दिनों में और भी छापेमारी की जा सकती है।

There is no ads to display, Please add some


