नई दिल्ली। सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने इसी साल फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, जिस तरह से उनकी पहली फिल्म को लेकर उम्मीदें थीं, वह दर्शकों और समीक्षकों के बीच खरी नहीं उतरी। फिल्म को नकारात्मक रिव्यू मिले और इब्राहिम व उनकी को-स्टार खुशी कपूर की परफॉर्मेंस की खूब आलोचना हुई। नादानियां इस साल की सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्मों में शामिल हो गई।
पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी को दी मात, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंतिम 8 में बनाई जगह
इसी बीच अभिनेत्री जरीन खान ने इब्राहिम की परफॉर्मेंस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हर स्टारकिड के लिए डेब्यू फिल्म आसान नहीं होती और उन्हें सुधार के लिए समय दिया जाना चाहिए। जरीन ने कहा, “इब्राहिम की मेहनत नजर आती है, लेकिन हर कलाकार पहली ही फिल्म में परफेक्ट नहीं हो सकता। आलोचना से घबराने की बजाय उन्हें सीखते हुए आगे बढ़ना चाहिए।”
फिल्म को लेकर आलोचना के बावजूद, इब्राहिम अली खान को फिल्म इंडस्ट्री में नए चेहरों में से एक माना जा रहा है। चर्चा है कि वह जल्द ही एक और प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं।
There is no ads to display, Please add some


