नई दिल्ली। अफगानिस्तान में आए भूकंप ने भीषण तबाही मचा दी है। देर रात दक्षिण-पूर्वी हिस्से में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.0 दर्ज की गई। इस आपदा में 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कई घर धराशायी होकर मलबे में तब्दील हो गए। हादसे में बड़ी संख्या में लोग मलबे में दब गए, जिन्हें निकालने के लिए राहत एवं बचाव अभियान जारी है।
बस चेहरा मासूम है… इसके कारनामे सुनकर उड़ जाएंगे होश, 4 साल तक रायपुर पुलिस भी नहीं पकड़ पाई
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, अफगानिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान और भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ इलाकों में लोग देर रात घरों से बाहर निकल आए।
स्थानीय प्रशासन और राहत दल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार बचाव कार्य कर रहे हैं। मृतकों की संख्या में और बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।
There is no ads to display, Please add some


