कोरबा। शहर के बीचों-बीच नगर निगम और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपनी पत्नी की सड़क पर सरेआम पिटाई कर दी। यह घटना राहगीरों की नजरों के सामने हुई, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया।
घटना का पूरा वीडियो एक कार चालक ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक और युवती का प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच आपसी अविश्वास और शक की वजह से विवाद लगातार होते रहे।
बताया गया है कि विवाद के दौरान दोनों बाइक पर भी लड़ाई करते रहे। अचानक युवक ने गाड़ी रोककर सड़क किनारे पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। गुस्से में युवती ने बाइक की चाबी छीन ली। मौके पर भीड़ जमा होते देख युवक बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गया।
दिल्ली रवाना हुए CM विष्णुदेव साय, किसानों को मिली बड़ी राहत
There is no ads to display, Please add some


