नई दिल्ली। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें अपना दोस्त और एक महान प्रधानमंत्री बताया था। ट्रंप के इस बयान पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है।
भारत ने ट्रंप को दिया बड़ा झटका, ट्रेड डील पर अटकी बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध सकारात्मक और भविष्य उन्मुख हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा कि वे ट्रंप की भावनाओं और संबंधों के सकारात्मक आकलन की गहराई से सराहना करते हैं और पूरी तरह उसका प्रत्युत्तर देते हैं।
मोदी ने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो दोनों देशों के मजबूत रिश्तों और सहयोग का प्रतीक है।
There is no ads to display, Please add some


