छुरा (गंगा प्रकाश)। नगर में गणेशोत्सव की धूम चरम पर है और इसी कड़ी में गणेश विसर्जन पर्व की तैयारियों को लेकर छुरा स्थित विश्राम गृह में नगर की सभी गणेश समितियों की संयुक्त बैठक धूमधाम से सम्पन्न हुई। बैठक में गणेश विसर्जन शोभायात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। खासकर झांकियों की तैयारी, उनके रूट निर्धारण और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस रहा।

बैठक में मौजूद सभी समिति सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि छुरा में हर साल की तरह इस बार भी गणेश विसर्जन का पर्व ऐतिहासिक और भव्य रूप में मनाया जाएगा। छुरा नगर ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक शोभायात्रा का आनंद लेने पहुंचते हैं। झांकी के दौरान नगर की सड़कों पर रंग-बिरंगी रोशनी, पारंपरिक नृत्य, संगीत और धार्मिक माहौल का नजारा देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर गणेश समिति से जुड़े सुजल कोठारी ने कहा कि “गणेश विसर्जन का पर्व हमारी संस्कृति और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। यह केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का उत्सव भी है। सभी श्रद्धालुओं को इस आयोजन से जोड़ने के लिए समितियों ने भरपूर तैयारी की है। पुलिस प्रशासन से भी अपेक्षा है कि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर विशेष सहयोग मिले, ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।”
बैठक में यह भी तय किया गया कि झांकी के दौरान स्वच्छता, पारंपरिक संस्कृति और सौहार्द्र का विशेष ध्यान रखा जाएगा। शोभायात्रा में विभिन्न समितियां अलग-अलग थीम पर आधारित झांकियां पेश करेंगी, जिनमें धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संदेश शामिल होंगे। नगर के युवा इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह में हैं और उन्होंने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।
विश्राम गृह में सम्पन्न इस बैठक में नगर की प्रमुख गणेश समितियों के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। सभी ने एकमत से यह संकल्प लिया कि छुरा का गणेश विसर्जन इस बार भी क्षेत्र में मिसाल बनेगा और आने वाले वर्षों के लिए प्रेरणा देगा।
अब पूरा छुरा गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजने को तैयार है। विसर्जन शोभायात्रा में उमड़ेगा आस्था और संस्कृति का महासागर।