चांपा (गंगा प्रकाश)। 01 साल से फरार हत्यारे का इरादा – हत्या के प्रयास के मामले में पिछले एक साल से पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा आरोपी आखिरकार चांपा पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। आरोपी इतना शातिर था कि गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को देखते ही रायगढ़ में एक इमारत की पहली मंजिल से कूद पड़ा और भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम की सतर्कता और फुर्ती ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

कौन है आरोपी?
गिरफ्तार आरोपी का नाम जगदीश कर्ष उर्फ कोली पिता अर्जुन लाल बरेठ (उम्र 25 वर्ष), निवासी तिलक नगर, चांपा है। यह वही आरोपी है जिसने 7 जुलाई 2025 को अपने ही मोहल्ले के युवक कार्तिक राम कर्ष पर धारदार चाकू से पेट पर प्राणघातक हमला कर दिया था।
कैसे हुआ था हमला?
मामले की रिपोर्ट प्रार्थी गणेश कर्ष ने थाने में दर्ज कराई थी।उस दिन कार्तिक राम कंपनी से काम करके शाम को घर लौटा और जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा देखने गया। तभी मोहल्ले का जगदीश कर्ष उसे जबरदस्ती शराब पीने चलने के लिए दबाव डालने लगा। कार्तिक राम ने मना किया तो आरोपी बौखला गया। उसने गाली-गलौज करते हुए अचानक अपने पास रखे धारदार चाकू से कार्तिक के पेट पर हमला कर दिया। कार्तिक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हुआ।
हमले के बाद से आरोपी लगातार फरार था और पुलिस की पकड़ से बचने के लिए जगह-जगह ठिकाने बदल रहा था।
एसपी ने दी थी सख्त हिदायत
जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने इस फरार आरोपी को किसी भी कीमत पर पकड़ने का निर्देश दिया था। निर्देश मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और SDOP चांपा यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश तेज कर दी।
रायगढ़ में घेराबंदी — बिल्डिंग से कूदकर भी धरा गया आरोपी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रायगढ़ अपने दोस्त से मिलने आया हुआ है। तुरंत पुलिस टीम रायगढ़ रवाना हुई।
जैसे ही टीम ने घेराबंदी की, आरोपी ने खुद को बचाने के लिए बिल्डिंग की पहली मंजिल से कूदकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस जवानों ने दौड़कर उसे धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसी ने कार्तिक राम पर चाकू से हमला किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से धारदार चाकू भी बरामद किया।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी
पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।