यदिंद्रन नायर
बीजापुर (गंगा प्रकाश)। बीजापुर जिले में लाल पानी की भयावह समस्या को लेकर आज ऐतिहासिक जनआंदोलन देखने को मिला। विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में 45 से अधिक प्रभावित गांवों के हजारों ग्रामीणों ने दो दिवसीय 30 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पूरी करते हुए जिला मुख्यालय बीजापुर में शक्ति प्रदर्शन किया। यह पदयात्रा ग्राम हिरोली से शुरू होकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंची, जहां हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने एकजुट होकर राज्यपाल के नाम बीजापुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

दूषित नदियाँ, बंजर खेत और बीमारियां — लाल पानी का कहर
सभा को संबोधित करते हुए विधायक मंडावी ने कहा कि एनएमडीसी की खदानों से निकलने वाला लाल पानी बीजापुर की नदियों, नालों और तालाबों को जहरीला बना रहा है। उन्होंने चेताया कि—पीने का पानी जहरीला होने से पेट और किडनी की बीमारियां,त्वचा रोगों का तेजी से फैलाव,हर साल सैकड़ों पशुओं की मौत,और खेती योग्य जमीन का बंजर होना जैसी समस्याएँ विकराल रूप ले चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण वर्षों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार और एनएमडीसी प्रबंधन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसीलिए मजबूर होकर लोग सड़क पर उतरने और पदयात्रा के जरिए राज्यपाल तक अपनी आवाज पहुंचाने को बाध्य हुए हैं।
लाल पानी से आगे भी उठाए ज्वलंत मुद्दे
विधायक विक्रम मंडावी ने केवल लाल पानी ही नहीं, बल्कि जिले की अन्य समस्याओं पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा: नेशनल पार्क क्षेत्र से पीढ़ियों से रह रहे आदिवासियों को विस्थापित करने की साजिश की जा रही है, जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। सरकार जिले के बहुमूल्य कोरंडम खदान को बेचने की तैयारी कर रही है, जो जनता के हितों के खिलाफ है। नदियों से रेत का अवैध उत्खनन कर उसे तेलंगाना और महाराष्ट्र के माफियाओं को बेचा जा रहा है। आदिवासियों की जमीनें गुमराह कर उद्योगपतियों को बेचने का गोरखधंधा तेज़ी से बढ़ रहा है।
मंडावी ने साफ कहा कि कांग्रेस और आदिवासी समाज मिलकर इस शोषण व अन्याय के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे।
कांग्रेस नेताओं और हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी
पदयात्रा के समापन पर आयोजित सभा में कांग्रेस नेताओं और ग्रामीणों का जोश देखने लायक था। मंच पर मौजूद रहे— हरीश कवासी पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा,लालू राठौर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर,श्रीमती नीना रावलिया उद्दे महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, शंकर कुडियम पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर,कमलेश कारम पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर,बसंत राव ताटी पूर्व सदस्य जिला पंचायत बीजापुर,सोमारू कश्यप पूर्व सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, लच्चूराम मौर्य सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, श्रीमती पार्वती कश्यप पूर्व सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, श्रीमती सरिता चापा पूर्व सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, सोनू पोटाम अध्यक्ष जनपद पंचायत बीजापुर, संत कुमारी मंडावी पूर्व सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, बेनूहर रावलिया पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बीजापुर, वेणुगोपाल राव, पुरूषोत्तम खत्री, अरूण वासम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण।
ऐतिहासिक जनआंदोलन की शुरुआत
बीजापुर में यह पदयात्रा न केवल लाल पानी की समस्या के खिलाफ हल्ला बोल है, बल्कि आदिवासी समाज की जमीन, जंगल और जल की लड़ाई का ऐलान भी है। हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति ने इस आंदोलन को ऐतिहासिक बना दिया है और अब यह देखना होगा कि राज्यपाल और सरकार इस पर क्या कदम उठाते हैं।
यह पदयात्रा बीजापुर जिले की राजनीति और जनसंघर्ष के इतिहास में मील का पत्थर मानी जा रही है।