छुरा (गंगा प्रकाश)। कनसिंघी बोइरडिही में रंगमंच भूमि पूजन – छुरा विकासखंड के ग्राम बोइरडिही कनसिंघी में आज रंगमंच निर्माण हेतु भूमि पूजन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। ग्रामीणों की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग अब पूरी होने जा रही है, जिससे गांव की सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को एक नया आयाम मिलेगा।

भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम सरपंच भोजराज नागेश ने विधि-विधान से पूजन कर कार्य की शुरुआत की। इस अवसर पर जनपद सदस्य मिलन्तिन कुंजाम, उपसरपंच घनश्याम चंद्राकर, पंच उमेश्वर जगत विशेष रूप से मौजूद रहे।
गांव के वरिष्ठ नागरिकों में लगन ध्रुव, पूनऊ राम ध्रुव, राजेश कुंजाम, दानीराम ध्रुव ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। गांव के शिक्षित वर्ग से शिक्षक निर्मल सिंह नागेश, मधु मारकंडे, सोहन दास वैष्णव, राधे कुंजाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर सरपंच भोजराज नागेश ने कहा कि — गांव की संस्कृति और प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए रंगमंच का निर्माण बेहद जरूरी था। अब हमारे युवा, महिलाएं और बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, गीत-संगीत और सामाजिक आयोजन गांव में ही कर पाएंगे। यह मंच गांव के लिए नई पहचान बनेगा।
जनपद सदस्य मिलन्तिन कुंजाम ने कहा कि शासन की योजनाओं से ग्राम स्तर पर विकास कार्य हो रहे हैं और रंगमंच का निर्माण सांस्कृतिक उन्नयन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
गांव के लोगों ने भूमि पूजन को एक उत्सव का रूप दिया। महिलाओं ने मंगलगीत गाए, युवाओं ने नारों से माहौल को जीवंत बना दिया। उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि इस रंगमंच से गांव की परंपराएं और संस्कृति आने वाली पीढ़ियों तक संजोई जाएंगी।
पूरे आयोजन में हर्ष और उमंग का माहौल रहा और ग्रामीणों ने रंगमंच निर्माण की पहली ईंट रखे जाने के ऐतिहासिक क्षण को यादगार बना लिया।