छुरा (गंगा प्रकाश)। कनसिंघी में नवनिर्मित रंगमंच – शुक्रवार को विकासखंड छुरा के ग्राम कनसिंघी (मंदिरपारा) में नवनिर्मित रंगमंच का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिंद्रानवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी।

लोकार्पण के अवसर पर विधायक ने मंच से कई घोषणाएं करते हुए कहा कि कनसिंघी ग्राम सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में हमेशा अग्रणी रहा है, ऐसे में यहाँ के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने ग्राम में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, गौरा चौरा के लिए 50 हजार रुपए और रंगमंच के सुदृढ़ीकरण के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की।
जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की रही सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कनसिंघी के सरपंच भोजराज नागेश ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मिलांतीन कुंजाम, उपसरपंच घनश्याम चंद्राकर एवं पंचगण – रिपोहन कंवर, जयश्री यादव, उमा सेन, धनेश्वरी कुंजाम, रेखा ध्रुव, यज्ञेश कंवर, भुनेश्वरी मरकाम, उमेश्वर जगत, राखी कहार, दशरी ध्रुव, सुलेखा नेताम, पार्वती ध्रुव और नीरा ध्रुव शामिल रहे।
वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिनमें बिगेंद्र ठाकुर, रिखी दास, राधे सेन, जायलाल यादव, नेमीचंद, रवि चंद्राकर, लगन ध्रुव, रायसिंग और दयालु कुजाम प्रमुख रूप से शामिल रहे।
विधायक ने ग्रामीणों को दिलाया भरोसा
इस अवसर पर विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि ग्राम कनसिंघी की पहचान सांस्कृतिक गतिविधियों और सामुदायिक एकता के लिए जानी जाती है। यहाँ का यह नवनिर्मित रंगमंच गांव की कला और संस्कृति को नया आयाम देगा। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इस मंच का उपयोग सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए करें।
ग्रामीणों में उत्साह और उल्लास
लोकार्पण समारोह में भारी संख्या में महिला-पुरुष, युवा और वरिष्ठजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक का आत्मीय स्वागत कर उनके प्रति आभार जताया। रंगमंच के लोकार्पण से ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल रहा और पूरे क्षेत्र में कार्यक्रम की गूंज सुनाई दी।