धार्मिक पर्यटन स्थल के मोड़ पर खड़ी रोड रोलर से टकराई बाइक, भीषण टक्कर से मचा हड़कंप
छुरा (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल जतमई माता मंदिर में बुधवार दोपहर श्रद्धालुओं की आवाजाही के बीच अचानक एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मंदिर परिसर के मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक सीधे सड़क किनारे खड़ी रोड रोलर से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान परमेश्वर ध्रुव (निवासी बेलरदोना, मगरलोड, जिला धमतरी) के रूप में हुई है। वह अपने साथी के साथ बाइक से जतमई माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था। मंदिर मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे खड़ी रोड रोलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक हवा में उछलते हुए रोलर से जा टकराई और चालक मौके पर ही ढेर हो गया।
भीड़ जुटी, पुलिस ने संभाली स्थिति
हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण मौके पर जुट गए। तुरंत घटना की सूचना छुरा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने परमेश्वर ध्रुव को मृत घोषित कर दिया। उसका साथी गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार जारी है।
हादसे के पीछे लापरवाही?
सूत्रों के अनुसार, हादसे के समय मृतक युवक नशे की हालत में बाइक चला रहा था। नियंत्रण खोने के कारण ही बाइक सीधे रोड रोलर से जा भिड़ी। दूसरी तरफ, स्थानीय लोगों ने बताया कि पांडुका से मुड़ागांव तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। काम में लगे भारी वाहन आए दिन सड़क पर खड़े रहते हैं, जिससे हादसों का खतरा लगातार बना रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार विभाग बिना सुरक्षा व्यवस्था किए निर्माण कार्य करवा रहा है।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर हादसा लापरवाही से हुआ या नशे की वजह से।