जब रौशन हुआ आशियाना तो मुरकुराने लगे चेहरे

पुलिस प्रयासों से फिर एक गाव हुआ रौशन

ग्रामीणो के वर्षो के इन्तजार के बाद आखिरकार पोटकपल्ली के निवासियों को मिली रौशनी

संजय सिंह भदौरिया

सुकमा (गंगा प्रकाश) :-सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ साथ  नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास पहुँचाने पुलिस के द्वारासफल प्रयास किया जा रहा है घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पोटकपल्ली मेंआजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।

पुलिस व प्रशासन के सतत् प्रयासों से ग्राम पोटकपल्ली में बिजली पहुंचाई गई,बिजली पहुंचने के प्रथम दिन गांव के 33 घरों से अंधकार को दूर किया गया।

जिला सुकमा में एसपी सुनील शर्मा के मार्गदर्शन एवं जिला पुलिस के सतत् प्रयासो से छग विद्युत वितरण विभाग से समन्वय स्थापित कर जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बिजली स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित  ग्राम पोटकपल्ली में विद्युतीकरण कार्य संपन्न हुआ व पुलिस के प्रयासों से फिर एक गांव रौशन  हुआ,उल्लेखनीय है कि ग्राम पोटकपल्ली एक  संवेदनशील क्षेत्र में होने के कारण बिजली की सुविधा आज पर्यन्त नही पहुंच पाई थी। ग्रामीण अंधकारमय जीवन जीने को मजबूर थे।

जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर ग्राम पोटकपल्ली सहित आसपास के ग्रामीणों की लगातार बैठक लेकर ग्रामीणों को

नक्सली कृत्यों से अवगत कराकर ग्रामों के विकास में सहभागी बनने तथा ग्रामीणों को नक्सलवाद से दूर रहने हेतु प्रोत्साहित करते रहे हैं

व गांव के विकासात्मक कार्यो में सहयोग करने हेतु पुलिस द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। जिला पुलिस के प्रयासो से ग्राम पोटकपल्ली में कुल 33 ग्रामीणो के घरो में विद्युतीकरण होने से ग्राम जगमगा उठा है

ग्रामीणों के चेहरे में वर्षो बाद घरो में बिजली की रोशनी की जगमगाहट से खुशी का माहौल है।

ग्रामीण शासन-प्रशासन की प्रशंसा कर रहे है एवं भविष्य में नक्सलवाद से दूर रहने कृतसंकल्पित हैं। विदित हो कि ग्राम पोटकपल्ली में छः माह पहले ही सुरक्षाकैम्प स्थापित किया गया है।

कैम्प लगने के पश्चात् पोटकपल्ली के विकासात्मक कार्यो में तेजी आई है,अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी ग्रामीणों तक अन्य सुविधाएं पहुंचाई जायेगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *