नवमी तिथि को निकलने वाली ज्योति जवारा कलश यात्रा दर्शन हेतु उमड़ते है श्रद्धालु।
मंदिर के नवीन निर्माण कार्य मे सहयोग हेतु रवि सोनी ने किया नागरिकों से अपील।
राजेश सोनी
तखतपुर (गंगा प्रकाश)। तखतपुर जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घुटकू के अत्यंत प्राचीन और भव्य सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया मंदिर मे शारदीय नवरात्रि पर्व की तैयारी जोरो पर है। मंदिर ट्रस्ट समिति के सचिव डॉ रवि सोनी ने बताया की नवरात्रि पूर्व मंदिर की साफ सफाई और रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है। जिसमे मंदिर के सेवक राकेश सिंघरौल मन्नू धिवर द्वारा श्रम दान किया जा रहा है साथ ही नवरात्रि मे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की जा रही ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। मंदिर के पुजारी अंकित गौरहा ने बताया की प्रतिदिन होने वाली पूजा पाठ के लिए सभी व्यवस्था कर ली गई है साथ ही इस बार मंदिर समिति ने ज्योति कलश की राशि पूर्व की भांति हि रखी है जिसमे तेल 651 और घृत ज्योति कलश की राशि 1551 है। सप्तमी अष्ठमी और नवमी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। क्षेत्र के सभी जस गीत गायन मंडली को मंदिर समिति ने आमंत्रित किया है। यहा नवमी तिथि को निकलने वाली ज्योति जवारा कलश यात्रा को देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आते है जो की काफी मनमोहक होती है।
मंदिर के सचिव डॉ रवि सोनी ने सभी श्रद्धालुवो से आग्रह किया है की मंदिर के प्रचार प्रसार और होने वाले नवीन निर्माण कार्य मे सहयोग करे।
There is no ads to display, Please add some




