दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशभर में आयोजित 17वें रोजगार मेले में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र (जॉब लेटर) वितरित किए। इस मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नए नियुक्त कर्मियों को संबोधित किया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।
Elephant Riot: बलौदाबाजार के ग्रामीणों में हाथी उत्पात को लेकर डर का माहौल
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “आपको सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं मिली है, बल्कि राष्ट्र सेवा का अवसर मिला है। जब आप ईमानदारी और समर्पण से काम करेंगे, तो यह देश की प्रगति में आपकी भागीदारी होगी।”
उन्होंने कहा कि सरकार लगातार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग से विभिन्न विभागों में नई भर्तियाँ जारी हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज विश्व की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, और इस विकास में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से देश के विकास में अपना योगदान देने और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
There is no ads to display, Please add some


