नवरात्रि-दशहरा पर्व शांति पूर्वक मनाने मोहगाव थाने में ली गई मीटिंग

ग्रामों के सरपंचो एवं कोटवारो से थाना के बीट प्रभारी पुलिस अधिकारी से कराया गया परिचय 

खैरागढ़(गंगा प्रकाश)।- छुईखदान-गंडई जिले के पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में नवीन जिला बनने के पश्चात उप निरीक्षक सतीश पुरिया के नेतृत्व में थाना मोहगांव के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंचायतो के सरपंचगण ,ग्राम कोटवार ,ग्राम पटेल एवं दुर्गा पंडाल समिति के सदस्यो की मीटिंग लेकर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बीटो की जानकारी दी गई तथा बीट प्रभारियो से परिचय कराया गया तथा ग्रामीणो को यह बताया गया कि अपने ईलाके के होने वाले किसी प्रकार के आपराधिक गतिविधियो की सूचना त्वरित ही बीट प्रभारी पुलिस अधिकारी को देवें तथा निकट भविष्य में पड़ने वाले नवरात्रि त्योहार एवं दशहरा उत्सव को शांतिपूर्वक नियमानुसार मनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा बीट प्रभारियो द्वारा बनाये गये वाट्सअप गुप में अधिक से अधिक सदस्यों को जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया।  गांवो में आने वाले घुमंतु लोग या फेरी वाले जो बिना थाना में सूचना दिये गांवो में कार्य करत है उनकी सूचना थाने में देने हेतु ग्रामीणो को प्रेरित किया गया।मीटिंग में पूर्व जनपद सदस्य मोतीलाल मरकाम दरबानटोला ,ग्राम पटेल डुमरिया फुलेन्द्र ,सरपंच पति ईश्वर यादव ग्राम पहाड़ी मानपुर ,ग्राम कोटवार हंसलाल ग्राम डुमरिया सचिव चंद्रशेखर यादव ग्राम भंडारपुर एवं अन्य उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *