गरियाबंद/राजिम (गंगा प्रकाश)। राजिम तहसील स्तरीय साहू समाज के नवगठित पदाधिकारियों ने शुक्रवार सुबह एकजुटता का परिचय देते हुए विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू से उनके राजिम स्थित निवास पर औपचारिक सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों का विधायक ने आत्मीय स्वागत करते हुए पुष्पमाला पहनाकर, मिठाई खिलाकर और शुभकामनाएँ देकर नवचयनित टीम को बधाई दी। समाज की ओर से विधायक को सुंदर गुलदस्ता भेंट किया गया।
तीन वर्ष बाद हुआ चुनाव, नए नेतृत्व से समाज में नई ऊर्जा
साहू समाज की तहसील इकाई का चुनाव हर तीन वर्ष में पारदर्शी तरीके से सामाजिक स्तर पर संपन्न कराया जाता है। इस बार भी वरिष्ठजनों की देखरेख में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। राजिम तहसील के विभिन्न गांवों व वार्डों से जुड़े सैकड़ों सदस्यों ने उत्साहपूर्वक इसमें हिस्सा लिया।
निर्वाचन संपन्न होने के बाद निम्न पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया— अध्यक्ष – जगदीश राम साहू, युवा उपाध्यक्ष – वीरेंद्र कुमार साहू,महिला उपाध्यक्ष – श्रीमती धान बाई साहू,संगठन सचिव – उमेंद्र राम साहू,संगठन महिला सचिव – श्रीमती टेमेश्वरी साहू आदि
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगदीश राम साहू ने कहा— हमारा फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक एकता पर रहेगा। युवा और महिलाएं समाज के प्रमुख स्तंभ हैं, उनके नेतृत्व को मजबूत किया जाएगा। विधायक जी का मार्गदर्शन हमारे लिए प्रेरणा है।
एक समाज – एक आवाज’ पर करें कार्य : विधायक रोहित साहू
मुलाकात के दौरान विधायक रोहित साहू ने साहू समाज की सामाजिक गतिविधियों की जमकर सराहना करते हुए कहा— साहू समाज हमेशा से समाजसेवा, शिक्षा प्रोत्साहन और जरूरतमंदों की सहायता में अग्रणी रहा है। कोरोना काल में राशन वितरण से लेकर बाढ़ राहत तक, समाज ने मानवता की मिसाल पेश की है।
उन्होंने पदाधिकारियों से आग्रह किया कि— एक समाज – एक आवाज’ के सिद्धांत पर आगे बढ़ें,सभी गांवों में संगठन की शाखाओं को मजबूत करें,शिक्षा व रोजगार उन्मुख कार्यक्रमों को प्राथमिकता दें,युवाओं व महिलाओं को नेतृत्व में अधिक स्थान दें। विधायक ने भरोसा दिलाया कि समाज के हर रचनात्मक कार्य में उनका सहयोग हमेशा रहेगा।
वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति बनी विशेष आकर्षण
सौजन्य भेंट के दौरान साहू समाज के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई। प्रमुख रूप से उपस्थित— राजिम परिक्षेत्र अध्यक्ष – प्रकाश साहू,राजिम नगर अध्यक्ष – रामकुमार साहू,कोपरा परिक्षेत्र पूर्व अध्यक्ष – कमलेश साहू,पूर्व अध्यक्ष – अनिल साहू,प्रदेश युवा प्रकोष्ठ महासचिव – प्रवीण साहू, कोपरा परिक्षेत्र अध्यक्ष – टूमन साहू,श्याम सुंदर साहू, परदेसी राम साहू, नंद कुमार साहू, तनिक राम साहू, विदेश कुमार साहू तथा सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता रहे।
समाज में नई शुरुआत का संदेश
सौजन्य मुलाकात न सिर्फ शुभकामना का आदान-प्रदान रहा, बल्कि यह तहसील भर में साहू समाज की एकता, जागरूकता और सक्रियता का सार्थक प्रदर्शन भी साबित हुई। नए पदाधिकारियों के चयन के साथ समाज में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, जो आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा और सामाजिक upliftment के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।