धमतरी (गंगा प्रकाश)। अवैध शराब के खिलाफ जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान का प्रभाव दिखाई देने लगा है। एसपी धमतरी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए केरेगांव पुलिस ने ग्राम सलोनी में कच्ची महुआ शराब बेच रहे तीन आरोपियों पर बड़ी कार्यवाही की है।
पुलिस टीम ने सलोनी भाटापारा, यादव समाज भवन के पास स्थित एक मकान में दबिश दी, जहां आरोपी घर में छिपाकर कच्ची महुआ शराब का अवैध कारोबार कर रहे थे। तलाशी में पुलिस को भारी मात्रा में शराब और अन्य सामग्री मिली।
मौके से जब्त सामग्री
09 जार्किन में कुल 270 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब
कीमत लगभग 27,000 रुपये
मोबाइल फोन — कीमत 14,500 रुपये
नकद 617 रुपये
कुल जब्ती 42,117 रुपये
घटना के बाद थाना केरेगांव में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।



