
गुरुचरण सिंह राजपूत
धरमजयगढ़ (गंगा प्रकाश)। 24 सितंबर को धरमजयगढ़ डाइट के प्राचार्य अनिल पैकरा के मुख्य आतिथ्य में धरमजयगढ़ की बेटी समृद्धि श्रीवास्तव जनवरी 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा ,गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर महाविद्यालय की ओर से समृद्धि श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. निरंजन कुजूर को मोमेंटो एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. बी. लकड़ा ने धरमजयगढ की बेटी समृद्धि श्रीवास्तव को शुभकामनाएं दी, श्री पैकरा ने अन्य छात्रों को भी समृद्धि से प्रेरणा लेने की बातें कहीं, डाइट से लखन लाल झारिया ने बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हौसले का होना बहुत जरूरी है, भूषण कुमार प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियांँ छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण होती है। महाविद्यालय के प्रो. विनोद कुमार साहू ने बताया कि यह महाविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। प्रो .आर एस. बिंझवार ने बताया कि छात्र -छात्राओं को ऐसे सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े रहना आवश्यक है, प्रो. श्रीमती कुजूर के द्वारा बताया गया कि गुरु हमेशा से ही छात्रों के मार्गदर्शक रहे हैं उनका सम्मान बहुत जरूरी है , प्रो.श्रीमती तिर्की ने बताया कि हमें हमेशा मिल जुल कर आगे बढ़ना चाहिए प्रो .सुश्री पूजा साव ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना में प्राप्त ग्रेड कई शासकीय नौकरियों एवं उच्च शिक्षा में प्रवेश में सहायक होते हैं। इसी प्रकार से प्रो. राजेश कुमार बंजारे प्रो. दीन दयाल सिंह के द्वारा महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए गए। छात्र-छात्राओं में मंजिला राठिया, प्रियंका महंत, मनीष राठिया , रोहन राठिया, रजंती राठिया,करण पांडे, सागर भगत, सूरज यादव, शशि कला राठिया, जीविधा आदित्य, लोकेश गिरी, चित्रसेन राठिया, अभिषेक मालिया आदि छात्रों के साथ-साथ स्वयं सेवकों की उपस्थिति सराहनीय रही है।