छ.ग डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन में दो गुट

करन अजगल्ले

सक्ति (गंगा प्रकाश)। – छ.ग. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी बैठक अभियंता भवन रायपुर में संघ के प्रांताध्यक्ष इंजी. आर. के. रिछारिया, वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष इंजी. एच. सी. राठौर, महामंत्री इंजी. के. पी. बोपचे, अन्य प्रांतीय पदाधिकारी, अध्यक्ष / सचिव समस्त जिला समिति एवं जांजगीर चांपा जिले के भी डिग्रीधारी उपअभियंता वर्ग उपस्थित रहे।

बैठक में डिग्रीधारी उपअभियंताओं द्वारा मांग रखी गई की डिग्रीधारी उपअभियंताओं को उपअभियंता से सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति हेतु 20 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए, जो नियम उनके भर्ती के समय विद्यमान था, जिसे वर्ष 2018 में उनके बिना संज्ञान में लाये हुए छ.ग. डिलोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के द्वारा इस आरक्षण को समाप्त करवा दिया गया । वर्तमान में एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी अपने व्यक्तिगत् स्वार्थ के लिए संघ का संचालन कर रहे है एवं उनको उनके पदोन्नति लाभ एवं अधिकार से वंचित कर रहे है। डिग्रीधारी उपअभियंताओं के मांग पर संघ द्वारा तर्क दिया गया है कि डिग्रीधारी उपअभियंता छ.ग. लोक सेवा आयोग परीक्षा उत्तीर्ण कर सहायक अभियंता बने । यदि उत्तीर्ण न हो पाये तो नौकरी छोड़ दे।

संघ के महामंत्री ने अभद्र व्यवहार करते हुए कहाँ, “आप लोग हमारे संघ में क्यों है, कौन आप लोगों को संघ में आने बोला संघ छोड़ दो आप लोग”। प्रांतीय महामंत्री के ऐसा कहने पर डिग्री उपअभियंताओं के भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है, जो कि स्वयं को संघ का अभिन्न अंग मानते है एवं आज एसोसिएशन से डिग्रीधारी उपअभियंता वर्ग के अलग होने की संभावना उत्पन्न हो रही है।

आज प्रदेश में डिग्रीधारी उपअभियंताओं की संख्या हजारों में है एवं विभिन्न विभाग में हो रहे नई भर्ती में डिग्रीधारी उपअभियंताओं की तादाद डिप्लोमाधारी उपअभियंताओं से काफी अधिक है। यदि एसोसिएशन में दो फाड़ हुआ एवं डिग्रीधारी उपअभियंता अपना संगठन बनाये तो निकटतम भविष्य में छ.ग. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का गौरवशाली वर्चस्व समाप्त होता दिख रहा है एवं प्रदेश में डिग्रीधारी उपअभियंता वर्ग का संगठन एक मजबूत संघ बनकर उभर सकता है।

बैठक में अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से रखने के लिए डिग्री धारी उप अभियंताओं में इंजी.मनीष राठौर, शांतनु विश्वास,राजेंद्र साहू,मुकेश खूंटे,आर.पी.साहू,अनुपम दुबे, एवम 20 अन्य उपअभियंता उपस्थित थे।तथा इन्होंने यह भी दावा की उप अभियंता से सहायक अभियंता में पदोन्नति का डिग्री कोटा खत्म करने वाला छत्तीसगढ़ देश का एक मात्र राज्य है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *