बेटियों की higher शिक्षा व सुरक्षित स्कूल सफर के लिए सरकार प्रतिबद्ध : विधायक रोहित साहू
गरियाबंद/कोपरा (गंगा प्रकाश)। स्थानीय हायर सेकंडरी स्कूल में बुधवार को सरस्वती सायकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण एवं आनंद मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक रोहित साहू ने 32 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की। विद्यालय परिसर में सुबह से ही बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों की उत्साहपूर्ण भीड़ जुटी। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरों पर जो खुशी नजर आई, वह इस योजना की सार्थकता को स्वयं बयां कर रही थी।
विधायक रोहित साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा और उनके सुरक्षित स्कूल सफर को आसान बनाने के उद्देश्य से सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सरस्वती सायकिल योजना गरीब और दूरस्थ क्षेत्रों की छात्राओं के लिए वरदान सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि पहले जहां बेटियों को लंबी दूरी पैदल तय करके स्कूल आना पड़ता था, वहीं अब साइकिल मिलने से उनकी पढ़ाई में नियमितता और आत्मविश्वास दोनों बढ़ रहा है।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा शुरू की गई ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ पहल और सायकिल योजना को बेटियों की शिक्षा के सशक्तिकरण का आधार बताया। उन्होंने कहा कि आज स्कूलों में बेटों से अधिक बेटियां पढ़ रही हैं, और चाहे शिक्षा हो, खेल हो या प्रशासनिक सेवाएं—हर क्षेत्र में बेटियां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।
हमारी सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे। साइकिल योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
छात्र-छात्राओं से बातचीत, पूछा उनका सपना
विधायक साहू ने मंच से छात्रों से उनके भविष्य के सपनों के बारे में पूछा। किसी छात्र ने आईएएस बनने की इच्छा जताई तो किसी ने डॉक्टर, पुलिस अधिकारी या इंजीनियर बनने की बात कही। छात्रों के उत्साह को देखते हुए विधायक ने कहा— मैंने भी कभी गांव के विकास का सपना देखा था। 2010 में सरपंच बनने से शुरू हुआ सफर आज विधायक बनने तक आया है। सपने तभी पूरे होते हैं, जब मेहनत और निष्ठा साथ हो।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है और युवा पीढ़ी इस सपने को पूरा करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाएगी।
कई विकास कार्यों की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन एवं नगरवासियों ने स्थानीय आवश्यकताएं और समस्याएं भी रखीं। इन मांगों पर विधायक रोहित साहू ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं—विद्यालय में प्रार्थना शेड निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की मंजूरी,सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 10 लाख रुपए,बस स्टैंड परिसर में सर्व समाज सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपए,साथ ही, नगर के पट्टा विहीन परिवारों को शीघ्र पट्टा वितरण पूरा कराने का आश्वासन इन घोषणाओं से आमजन में हर्ष व्याप्त हुआ और लोगों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।
आनंद मेला बना आकर्षण का केंद्र
साइकिल वितरण के बाद स्कूल परिसर में छात्रों द्वारा लगाए गए आनंद मेला ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया। मेला में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों—चिला, फरा, चीला, अरीसा, ठेठरी-खुरमी, बोरे बासी—सहित कई स्वादिष्ट पकवानों के स्टॉल लगे। बच्चों ने अपने हाथों से व्यंजन बनाकर उन्हें बिक्री के लिए रखा। अतिथियों ने इन व्यंजनों का स्वाद लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
प्राचार्य निरंजन तिवारी ने कहा कि आनंद मेला बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक है। इससे छात्रों में रसोई कला, टीमवर्क, व्यापार, लेन-देन और संचार कौशल विकसित होता है।
गणमान्यजनों की उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रूपनारायण साहू, उपाध्यक्ष तारिणी सेन, नगर विकास समिति अध्यक्ष दिलीप वर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष दिनेश साहू, मंडल अध्यक्ष गोपी ध्रुव, नंदु राम सिन्हा, अजय साहू, डॉ. डाली साहू, शशिकला साहू, कौशल साहू, थानेश्वर साहू, चतुर साहू, प्रणय साहू, विद्या साहू, षष्टम साहू, झाड़ू तारक, झामन साहू, पुष्कर साहू, चेमन साहू, नेपाल साहू, मुन्नालाल देवदास सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ और अंत में आभार प्रदर्शन के साथ इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
यह आयोजन न केवल बेटियों के सशक्तिकरण का प्रतीक बना, बल्कि बच्चों में नई ऊर्जा और प्रेरणा भी जगाने वाला सिद्ध हुआ।



