Dharmendra Passes Away : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और लाखों दिलों पर राज करने वाले धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अपनी दमदार अदाकारी, सादगी और दर्शकों के बीच अपार लोकप्रियता हासिल करने वाले धर्मेंद्र ने मुंबई में अंतिम सांस ली। उनके परिवार, प्रशंसकों और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
विले पार्ले श्मशान घाट में होगा अंतिम संस्कार
धर्मेंद्र के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके परिवारिक आवास पर रखा गया, जहां सुबह से ही बॉलीवुड सितारे, निर्माता-निर्देशक और उनके करीबी मित्र उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचते रहे। कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान घाट में किया जाएगा। बेटे सनी देओल और बॉबी देओल सहित परिवार के अन्य सदस्य पूरी व्यवस्था संभाल रहे हैं।
दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर उमड़ा सैलाब
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, जया बच्चन, अजय देवगन समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। लोगों ने उन्हें भारतीय सिनेमा का ‘ही-मैन’, ‘एवरग्रीन स्टार’ और ‘दिलों का बादशाह’ बताते हुए आखिरी विदाई दी।
निधन वाले दिन ही रिलीज हुआ ‘इक्कीस’ का पोस्टर
धर्मेंद्र के जाने के साथ एक संयोग भी जुड़ गया—उसी दिन उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस (Ikkis)’ का आधिकारिक पोस्टर रिलीज किया गया। यह फिल्म क्रांतिकारी और परमवीर चक्र सम्मानित अधिकारी अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म में धर्मेंद्र का विशेष किरदार है, और इसे दर्शक उनकी अंतिम स्क्रीन उपस्थिति के रूप में हमेशा याद रखेंगे।
फिल्म के निर्देशक ने पोस्टर रिलीज के साथ भावुक होकर लिखा, “धर्मेंद्र जी के साथ काम करना किसी सम्मान से कम नहीं… उनकी ऊर्जा, विनम्रता और समर्पण हमेशा याद रहेंगे।”
सिनेमा जगत में अपूरणीय क्षति
धर्मेंद्र ने अपने छह दशकों के करियर में 250 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘अनुपमा’, ‘चुपके चुपके’, ‘धर्म वीर’, ‘यकीन’, ‘रजनीगंधा’ जैसी अनगिनत फिल्मों ने उन्हें भारतीय सिनेमा का चमकता सितारा बनाया।
उनकी रोमांटिक छवि, एक्शन अंदाज़ और हास्यभूमि—तीनों ही रूप दर्शकों को बेहद पसंद आए।
परिवार और प्रशंसकों में गहरा दुख
अभिनेता के निधन के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके बंगले के बाहर भीड़ जमा है, जहां लोग फूल लेकर पहुंच रहे हैं। कई प्रशंसकों ने उन्हें अपनी बचपन की यादों का हिस्सा बताया।



