बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ घर में पति और पत्नी की लाश मिली है. पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी. जबकि पति का शव फंदे पर लटका हुआ मिला है. दोनों की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक़, मामला जिले के सरकंडा थाना का है. सरकंडा थाना इलाके में एक घर से पति और पत्नी की लाश मिली है. जैसे ही जब लोगों ने घर के भीतर पति और पत्नी की लाश देखी तो हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
पत्नी का शव बिस्तर पर, फंदे से लटकी थी पति की लाश
पुलिस जब घटना घटनास्थल पर पहुंची तो वहां दोनों की लाश पड़ी हुई थी. पत्नी का शव घर में बिस्तर पर पड़ा हुआ था. जबकि पति की लाश फंदे से लटकी हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. दोनों के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
माना जा रहा है हत्या के बाद सुसाइड किया गया है. पहले पति ने पत्नी की हत्या कर दी. उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालाँकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. यह हत्या है या आत्महत्या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा.



