खम्हरिया में हत्याकांड की गुत्थी सुलझी। तखतपुर पुलिस ने किया आरोपियों का पर्दाफास।

सुपारी लेकर किराए के कातिलों ने दिया था घटना को अंजाम।

अवैध संबंधों के शक पर पति ने रचा था साजिश का तानाबाना।

राजेश सोनी

तखतपुर (गंगा प्रकाश)। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में दो दिन पूर्व हुए शिव तालाब में हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है साथ ही अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है। लोगो में आश्चर्य है कि मृतक की हत्या किसी और ने नहीं चरित्र शंका पर उसके रिश्तेदार ममेरे भाई ने पचास हजार रुपए की सुपारी देकर कराया था। सुपारी किल्लर को हत्या के लिए एडवांस चार हजार रुपए उपलब्ध कराया और हत्या के दौरान खुद रेकी की। वारदात को किराए के हमलावरों ने अंजाम दिया। जांच के बाद वारदात में शामिल तीनो आरोपी आज पुलिस की गिरफ्त में आ गए है।

तखतपुर थाना प्रभारी एस आर साहु से मिली जानकारी अनुसार खम्हरिया निवासी सुंदरलाल कौशिक पिता उम्र 52 वर्ष दिनांक 22 सितंबर को अपने रिश्तेदार के यहां देवरी खुर्द गया था। 23 सितम्बर शाम तक घर नहीं आने पर उसके लड़के राजेन्द्र कौशिक ने तख़तपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

अगले दिन ग्रामीणों द्वारा खम्हरिया के शिव तालाब में सुंदरलाल का शव देखा। परिजनों की सूचना पर तत्काल तखतपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुची एवम मृतक के शव को बाहर निकलवाकर बारीकी से निरीक्षण किया गया। पंचनामा की कार्रवाई कर पीएम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने पर मृतक का गला दबाकर हत्या करना पाया गया।

पुलिस को अपने जांच और सूत्र से जानकारी मिला की सुंदरलाल का गांव के ही अपने ममेरे भाई विनय कौशिक के घर आना जाना था। विनय कौशिक सुंदरलाल की खेती बाड़ी देख रेख किया करता था। उसे शक था कि सुंदर लाल का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था। सुंदर का लगातार विनय की पत्नी से बातचीत होता रहता था। जिससे वो बहुत परेशान रहने लगा था।

विनय ने सुंदर लाल को अपनी पत्नी के साथ एक बार आपत्तिजनक हालत में भी देखा। इसके चलते उसने सुंदरलाल की हत्या करने की योजना बनाई। उसने गांव के ही चंद्रपाल कौशिक 32 वर्ष उमाशंकर कौशिक 30 वर्ष को सुंदरलाल को मारने की 50 हजार में सुपारी दे दी। 4000 रुपये एडवांस में भी दे दिया।

घटना के दिन विनय ने काम का बहाना कर सुन्दरलाल को देवरीखुर्द से पास बुलाया। सुंदरलाल जब खम्हारिया आया तो शाम 7 बजे के आसपास चंद्रपाल और उमाशंकर ने शिव तालाब के पास सुंदरलाल की गला घोंटकर हत्या कर दी। लाश को तालाब में ही फेंक दिए। लाश फूलने की वजह से ऊपर आ गया। हत्याकांड का तखतपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। पूछताछ किए जाने पर आरोपीयो ने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपियों को षड्यंत्र कर हत्या करने और साक्ष्य छुपाने के जुर्म में आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। तखतपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र में आमजन के बीच पुलिस के प्रति विश्वास जगा है।

युक्त कार्यवाही में निरीक्षक एस आर साहु उपनिरीक्षक संजय बरेठ आरक्षक ओंकार सिंह मनमोहन कोशले प्रकाश ठाकुर सत्यार्थ शर्मा राकेश भारद्वाज सनत मिरी आकाश निषाद का विशेष सहयोग रहा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *