गरियाबंद(गंगा प्रकाश)। ग्राम पंचायत बहेराबुड़ा में शुक्रवार को धार्मिक और पारंपरिक विधि-विधान के साथ श्रीराम–जानकी मंदिर के सामने प्रस्तावित टीना शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर परिसर में ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहा और पूरा वातावरण भक्ति, उत्साह और सामाजिक एकता के रंग में रंगा हुआ नजर आया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और ग्राम समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर शेड निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर परिसर में शेड बनने से गांव के धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक सुव्यवस्थित स्थान उपलब्ध होगा, जिससे ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ गरियाबंद एवं सरपंच प्रतिनिधि मनीष ध्रुव उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बहेराबुड़ा हमेशा से सामाजिक एकता और सहयोग की मिसाल रहा है। मंदिर परिसर में टीना शेड निर्माण से ग्राम में आने वाले आयोजनों को बेहतर सुविधा प्रदान होगी और यह स्थान ग्रामीण गतिविधियों का केंद्र बनेगा।
इस अवसर पर ग्राम प्रमुख पुरुषोत्तम चंद्राकर, ग्राम समिति अध्यक्ष शंकर ठाकुर, लीलाराम विश्वकर्मा, दुबे महाराज, दाऊ लाल साहू, मनीराम मंडावी, गढ़हा कुंजाम, तीरीथ कुंजाम, धनेश ध्रुव, मोहित ध्रुव, ओमकार नागेश, आनंद मंडावी, लाल बहादुर सहित ग्राम के अन्य सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने भूमि पूजन कार्य में अपनी सहभागिता जताते हुए ग्राम विकास के प्रति एकजुटता का प्रदर्शन किया।
ग्रामवासियों का कहना है कि लंबे समय से शेड निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। बरसात और तेज धूप के दौरान किसी भी कार्यक्रम के आयोजन में कठिनाई आती थी। शेड निर्माण के बाद यह समस्या दूर होगी और ग्रामीणों को एक सुरक्षित व्यवस्थित स्थान उपलब्ध होगा।
अंत में गांव के बुजुर्गों ने मंदिर परिसर में स्वच्छता और संरक्षण के लिए भी सामूहिक रूप से आगे आने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया और निर्माण कार्य जल्द पूर्ण होने की कामना की।



