Mahasamund Crime News : महासमुंद: छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित ठगी मामलों में से एक, शिवा साहू और उसके ‘पैसे डबल करने’ के रैकेट में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। लाखों की ठगी कर लग्जरी लाइफ जीने वाले ठग शिवा साहू की माँ और उसके एक करीबी सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। माँ पर ठगी के पैसों को छिपाने और उसके लेन-देन में सहयोग करने का गंभीर आरोप है।
माँ पर लगा ठगी की कमाई छिपाने का आरोप
महासमुंद पुलिस ने ठगराज शिवा साहू की माँ और सहयोगी धर्मेश साहू को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार:
-
आरोप: शिवा की माँ अपने बेटे द्वारा ठगी से कमाए गए अवैध पैसों को छिपाने में मदद करती थी।
-
लेनदेन: वह ठगी के पैसों का लेन-देन भी संभालती थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह बेटे के इस आपराधिक कृत्य में सक्रिय रूप से शामिल थी।
-
गिरफ्तारी: दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
इस गिरफ्तारी के साथ ही, इस हाई-प्रोफाइल ठगी मामले में अब तक कुल 13 लोगों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा चुका है।
बढ़ई का बेटा और ₹2 करोड़ की ठगी: एक साल में कैसे बदली किस्मत?
शिवा साहू, जो बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले के रायकोना का रहने वाला है, कभी अपने बढ़ई पिता के साथ काम करता था। मगर, सिर्फ एक साल के भीतर उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई और वह छत्तीसगढ़ में सुर्खियों में छा गया।
-
लग्जरी लाइफस्टाइल: अचानक दौलत की बारिश होने के बाद, शिवा मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी लग्जरी गाड़ियों में घूमने लगा। उसके पास जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली तक थी। उसकी चमक-दमक देखकर लोग उसे रोल मॉडल समझने लगे थे।
-
ठगी का सब्जबाग: शिवा ने लोगों को ‘पैसे डबल करने’ का सब्जबाग दिखाया। उसने वादा किया था कि वह 8 महीने में रकम दोगुनी कर देगा और 30% ब्याज भी देगा।
-
खुलासा: शिवा की अय्याशी का राज तब खुला, जब कुछ पीड़ितों ने सरसींवा थाने में शिकायत दर्ज की। उसने 4 लोगों से 2 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की थी।
-
पुरानी कार्रवाई: लंबी फरारी के बाद, पिछले साल शिवा और उसके कुछ सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था।



