पानीपत (हरियाणा)। जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पुलिस ने ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जिसने जलन और मानसिक विकृति के चलते चार मासूम बच्चों की हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें उसका अपना बेटा भी शामिल है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला सुंदर या आकर्षक दिखने वाले बच्चों को निशाना बनाती थी और उन्हें पानी में डुबोकर मौत के घाट उतारती थी।
शादी समारोह में 6 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत ने खोला राज
घटना 1 दिसंबर को पानीपत के नौल्था गांव की है, जहाँ एक शादी समारोह के दौरान 6 साल की बच्ची विधि टब में मृत मिली। बच्ची की लंबाई टब से बड़ी होने के कारण शुरुआत से ही हादसे पर संदेह गहरा गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू की गई।
India vs South Africa : भारत vs S फैंस के लिए फ्री लाइव स्ट्रीमिंग ,फ्री लाइव देखने का तरीका
पूछताछ में महिला ने कबूला जुर्म
पुलिस ने मौके और परिस्थितियों के आधार पर एक महिला पर शक जताया। जब उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने दिल दहला देने वाला खुलासा किया। महिला ने स्वीकार किया कि अब तक वह चार बच्चों की हत्या कर चुकी है और हर बार उन्हें टब, बाथरूम के हौद या किसी छोटे कंटेनर में पानी में डुबोकर मार देती थी।
मानसिक विकृति और ईर्ष्या बनी खतरनाक वजह
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी महिला सुंदर और आकर्षक बच्चों को खास तौर पर निशाना बनाती थी। पुलिस का कहना है कि महिला में गंभीर मानसिक विकृति और जलन की भावना पाई गई, जिसके चलते उसने यह भयावह अपराध किए।
पुलिस ने दर्ज किए कई गंभीर मामले
पानीपत पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस बच्चे वाले परिवारों और गांव के लोगों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि किसी और घटना की पुष्टि की जा सके।



