Bijapur Encounter , रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को बिलासपुर रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला, साथ ही बीजापुर (Bijapur) मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकार के दृढ़ संकल्प को दोहराया।
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि और नक्सलवाद पर बयान
मुख्यमंत्री साय ने बीजापुर में हुए हालिया नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवानों को नमन किया। उन्होंने कहा, “यह बहुत दुखद घटना है। मैं शहीद जवानों को अपनी ओर से और प्रदेश की जनता की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं।
बिलासपुर दीक्षात समारोह में शिरकत
मुख्यमंत्री साय ने बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर से रवानगी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि इस गरिमामय समारोह में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा, “दीक्षांत समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी की उपस्थिति से छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणा मिलेगी। राज्यपाल भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, जो प्रदेश के शिक्षा जगत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, ताकि युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके और वे छत्तीसगढ़ के विकास में अपना योगदान दे सकें।



