Suicide case , अंबिकापुर। सरगुजा जिले में दोस्तों के साथ विवाद के बाद एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। युवक ने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए चार युवकों को सीधे-सीधे जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो में मृतक ने दावा किया है कि ये युवक उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, धमकियां दे रहे थे और मानसिक रूप से उसे परेशान कर रहे थे।
राज्यपाल ने डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का अपने ही परिचित कुछ युवकों से काफी समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि विवाद पिछले कुछ दिनों में और बढ़ गया था, जिसके चलते युवक काफी तनाव में था। मंगलवार देर रात युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन जब सुबह कमरे में पहुंचे, तो दरवाजा नहीं खुलने पर शंका हुई। किसी तरह दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मिले वीडियो में युवक ने चार नामजद युवकों का नाम लेकर कहा है कि वही लोग उसकी और उसके परिवार की जिंदगी खराब कर रहे थे, जान से मारने की धमकी दे रहे थे और लगातार दबाव बना रहे थे। मृतक ने कहा कि मानसिक प्रताड़ना के चलते ही उसने यह कदम उठाया है।
पुलिस ने वीडियो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक और कथित आरोपियों के बीच पैसों के लेन-देन और व्यक्तिगत विवाद को लेकर तनाव था। हालांकि पुलिस फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच कर रही है |



